ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन कल से, सरकार ने बताया क्या करें-क्या नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा लेटर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाएं COVID-19 वैक्सीन न लगवाएं क्योंकि उन्हें अभी तक किसी भी वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लेटर लिखकर COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर यह बताया है कि क्या किया जाए और क्या न किया जाए. उसने कहा है:

  • COVID-19 वैक्सीन केवल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है.
  • जरूरत पड़ने पर COVID-19 वैक्सीन और बाकी टीकों के बीच कम से कम 14 दिन का अंतराल रखा जाना चाहिए.
  • COVID-19 वैक्सीन की विनिमयशीलता (एक टीका अलग, दूसरा अलग) की अनुमति नहीं है. दूसरी खुराक भी उसी वैक्सीन की लेनी होगी, जो पहली वैक्सीन की ली गई है.
  • इस वैक्सीन की खुराक ब्लीडिंग या कॉगुलेशन डिस्ऑर्डर की हिस्ट्री वाले किसी भी व्यक्ति को सावधानी के साथ दी जानी चाहिए.

इन मामलों में रिकवरी के बाद 4-8 हफ्ते के लिए टीकाकरण को टालने के लिए कहा गया है:

  • किसी को SARS-CoV-2 के सक्रिय लक्षण हों.
  • कोरोना वायरस से संक्रमित कोई ऐसा मरीज हो, जिसे एंटी-SARS-CoV-2 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा दिया गया हो.
  • किसी भी बीमारी की वजह से मरीज गंभीर रूप से अस्वस्थ और अस्पताल में भर्ती हो.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि भारत में COVID-19 टीकाकरण का पहला फेज 16 जनवरी से शुरू होगा. COVID-19 वैक्सीन की बात करें तो देश के ड्रग रेग्युलेटर ने इमरजेंसी यूज के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि COVID-19 का टीका 28 दिनों के अंतर पर लगेगा और दूसरा टीका लगने के 14 दिनों के बाद उसका असर शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×