ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव ने उड़ाया डॉक्टरों का मजाक, मौत का गलत आंकड़ा रखा सामने

रामदेव खुद को बिना डिग्री वाला श्रेष्ठ डॉक्टर साबित करने की कोशिश करते हुए फिर झूठ बोल गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार एलोपैथी को बताने, फिर सफाई देने के बाद एक बार फिर रामदेव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे डॉक्टरों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. लोगों को योग सिखाते हुए रामदेव ने मंच से ये दावा किया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी 1000 डॉक्टरों की मौत हुई है. आगे डॉक्टरों का मजाक उड़ाते हुए रामदेव कहते हैं कि जो खुद को न बचा पाए तो कैसी डॉक्टरी?

पिछली बार डॉक्टरों को लेकर दिए बयान पर सफाई देते हुए रामदेव ने कहा था कि वे वॉट्सएप मैसेज पढ़ रहे थे, मंशा गलत नहीं थी. सवाल ये है इस बार लोगों को योग सिखाते हुए बाबा रामदेव ने अब किस वॉट्सएप मैसेज को पढ़ते हुए ये बात कही है और गलत आंकड़े पेश किए हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ये वीडियो शेयर कर लिखा कि डॉक्टरों को लेकर ऐसा जहर उगलने की छूट पीएम मोदी कैसे दे सकते हैं?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने वीडियो शेयर लिखा कि महामारी अधिनियम के तहत रामदेव की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

0

बच्चों के डॉक्टर बनने के सपने से है रामदेव को दिक्कत?

वायरल हो रही क्लिप का पूरा वीडियो रामदेव के ही ट्रस्ट भारत स्वाभिमान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वायरल हो रही क्लिप का अगला और पिछला हिस्सा देखने पर पता चलता है कि रामदेव को एक बच्चे के डॉक्टर बनने के सपने से दिक्कत है. इतनी दिक्कत है कि सैकड़ों लोगों को योगा सिखाते हुए मंच पर ये गलत आंकड़ा बोल दिया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी 1 हजार डॉक्टरों की मौत हो गई.

1:15:40 घंटे का वीडियो गुजरने के बाद वही हिस्सा आता है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रामदेव कहते हैं

तीसरा बच्चा बोला मुझे डॉक्टर बनना है. ये टर..टर,,टर.. टर..1 हजार डॉक्टर तो अभी कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद मर गए ये कल का समाचार है. अपने आप को ही नहीं बचा पाई वो कैसी डॉक्टरी? डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बन जिसके पास कोई डिग्री ही नहीं है और सबका डॉक्टर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन लगाने के बाद भी 1 हजार डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा मनगढ़ंत है

सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि खुद को बिना डिग्री वाला श्रेष्ठ डॉक्टर बताने की चाह में रामदेव ने आखिर किस आंकड़े, किस सोर्स के आधार पर कह दिया कि देश में 1000 डॉक्टरों की मौत वैक्सीन लगवाने के बाद हुई है. हमने वैक्सीन के साइड इफेक्ट से जुड़ी अलग-अलग रिपोर्ट्स सर्च कीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट या किसी भी अन्य विश्वसनीय सोर्स पर हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 20 मई को बताया था कि कोरोना की दूसरी लहर में 7 डॉक्टर ऐसे थे, जिनकी वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वहीं दूसरी लहर में संक्रमण से कुल 244 डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. साफ है कि वैक्सीन लगने के बाद 1000 डॉक्टरों की मौत का बाबा रामदेव का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×