टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के आयोजकों ने 9 अगस्त को 28 नए कोविड-19 केसों की जानकारी दी. हालांकि इनमें से कोई भी एथलीट नहीं है. बिना दर्शकों के आयोजित इस 32वें ओलंपिक खेलों के दौरान कुल 458 कोविड-19 केस सामने आए हैं.
9 अगस्त को रिपोर्ट किए गए 28 नए मामलों में से 13 कॉन्ट्रैक्टर हैं, जबकि 6 खेल संबंधित कर्मी. इसके अलावा 6 वॉलिंटियर्स, 2 टोक्यो के कर्मचारी और 1 मीडिया से जुड़ा शख्स भी शामिल है. इनमें से कुल 21 कोविड-19 संक्रमित जापान के निवासी हैं.
टोक्यो ओलंपिक में अब तक 458 लोग संक्रमित
24 जुलाई से शुरू हुए इस खेलों के महाकुंभ में अब तक कुल 458 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, कोविड-19 को देखते हुए इस बार का ओलंपिक बिना दर्शकों के आयोजित किया गया था बावजूद इसके कुल 29 एथलीट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.
पॉजिटिव पाए गए कुल 458 लोगों में से 115 लोग खेलों से संबंधित अधिकारी है जबकि 249 मामले कॉन्ट्रैक्टर्स में आए पाए गए हैं. इसके अलावा मीडिया हाउस से जुड़े 26 लोग, 12 कर्मचारी और 27 वॉलिंटियर्स भी संक्रमित हुए.
ओलंपिक में 42711 से भी अधिक खिलाड़ी और उनके स्टाफ विदेशों से आए थे. कोविड-19 संकट के बावजूद जापान ने ओलंपिक गेमों का सफल आयोजन कर लिया है.
ओलंपिक के अंतिम दिन अमेरिका ने बड़ा उलटफेर करते हुए 39 गोल्ड के साथ चीन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. भारत के लिए भी यह ओलंपिक के 121 साल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसमें कुल 7 मेडल आए. एक ऐतिहासिक गोल्ड के साथ भारत मेडल टैली में 48 वें नंबर पर रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)