कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने 20 दिसंबर को स्विट्जरलैंड के दावोस में इसकी वार्षिक बैठक को टाल दिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने एक बयान जारी कर कहा कि
"वार्षिक बैठक 17-21 जनवरी 2022 के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस-क्लोस्टर्स में होने वाली थी. अब इसे गर्मियों की शुरुआत में आयोजित करने की योजना बनाई गई है."
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने आगे कहा है कि "प्रतिभागी इसके बजाय स्टेट ऑफ द वर्ल्ड सत्रों की एक हेडलाइन श्रृंखला में शामिल होंगे, जो वैश्विक नेताओं को एक साथ लाकर दुनिया की सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों के समाधान को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)