ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में कोरोना की चौथी लहर शुरू, भारत में Omicron के 358 मामले- केंद्र सरकार

कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले शीर्ष पांच राज्य- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 दिसंबर को कोविड-19 के नवीनतम वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों में वृद्धि के मद्देनजर एक नई चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 23 दिसंबर को दुनिया ने 9 लाख से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो महामारी की एक नई लहर को बताता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“दुनिया में चौथी लहर देखी जा रही है और कुल मिलाकर पॉजिटिविटी रेट 6.1% है. इसलिए, हमें सतर्क रहना होगा और हम सुस्ती बर्दाश्त नहीं कर सकते.”
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह भी जानकारी दी है कि भारत के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के 358 मामले आ चुके हैं जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 114 है.

“इस समय सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले शीर्ष पांच राज्य केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं.”
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी तैयारियों की जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज राष्ट्रीय स्तर पर 18,10,083 आइसोलेशन बेड, 4,94,314 O2 सपोर्टेड बेड, 1,39,300 ICU बेड, 24,057 पीडियाट्रिक ICU बेड और 64,796 पीडियाट्रिक नॉन-ICU बेड उपलब्ध हैं.

“स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 21 दिसंबर को राज्यों को पहले से ही सलाह दी थी कि वे रात में कर्फ्यू, बड़े समारोहों को नियंत्रित करने जैसे प्रतिबंध लागू करें. साथ ही बेड कैपेसिटी, लॉजिस्टिक में वृद्धि और COVID उपयुक्त व्यवहार का सख्त पालन करवाएं”
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

उन्होंने जानकारी दी है कि 89% वयस्क आबादी को COVID19 वैक्सीन का पहला डोज मिला है और 61% पात्र आबादी को दूसरा डोज.

ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए तैयारी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर तक ऑक्सीजन की मांग में 10 गुना वृद्धि हुई.

“प्रतिदिन 18,800 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. चिंता का कारण 11 राज्य हैं जहां वैक्सीनेशन कवरेज राष्ट्रीय औसत से कम है”
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

उन्होंने यह भी बताया कि डेल्टा वेरिएंट के लिए जिस उपचार प्रोटोकॉल का प्रयोग किया गया, वो ही ओमिक्रॉन वेरिएंट पर लागू होंगे.

कोरोना के बूस्टर शॉट्स पर डीजी-आईसीएमआर डॉ बलराम भार्गव ने पत्रकारों को बताया कि “अभी विचार-विमर्श चल रहा है, हम नीति बनाने के लिए वैज्ञानिक डेटा की समीक्षा कर रहे हैं”

“ICMR और DBT मिलकर वायरस को कल्चर करने का काम कर रहे हैं. हम COVID19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीनों की प्रभावकारिता का परीक्षण कर रहे हैं”
डॉ बलराम भार्गव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×