बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया. जिसमें उन्होंने पीएम से कई दिलचस्प सवाल पूछे. पीएम मोदी ने भी अक्षय के इन सवालों का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. दोनों ने एक दूसरे को कई चुटकुले और किस्से भी सुनाए. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनकी निजी जिंदगी के बारे में कई सवाल किए.
घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं पीएम मोदी
अक्षय कुमार ने जब पीएम मोदी से पूछा कि आप घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा मैं इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे बार-बार टाइम देखना होता है. जब किसी मीटिंग में या किसी के साथ बैठा होता हूं तो सामने वाले को मेरा ऐसा करना बुरा लग सकता है. इसीलिए उल्टी घड़ी में आसानी से वक्त दिख जाता है और सामने वाले को पता भी नहीं चलता.
चाय ने सिखाई कई बातें
चाय बेचते हुए बहुत लोगों को समझने का मौका मिला. कई लोग डांटते थे. जब हिंदी में बात करता था तो बीजेपी के नेता हैरान होते थे. क्योंकि मैं गुजराती था. इसका कारण चाय बेचना ही था. मालगाड़ी से मुंबई के कारोबारी आते थे, हम उन्हें चाय पिलाते थे. उनसे बातें करते-करते हिंदी सीख ली.
पीएम बोले, दीवाली मनाने की बजाय खंडहर में रहता था
मुझे सुबह 5 बजे चाय पीने की आदत है. दूसरा शाम को 6 बजे चाय चाहिए होती है. खुले में बैठकर चाय पीना पसंद है. मैं कभी दीवाली नहीं मनाता था. पांच दिन तक कहीं चला जाता था. पीने का पानी साथ ले जाता था. किसी खंडहर या पेड़ के नीचे पड़ा रहता था. मैं मुझसे ही मिलने जाता था. उस चीज ने मुझे बहुत ताकत दी.
क्या आप फिल्में देखते हैं?
बचपन में दोस्त के पिता थिएटर के बाहर चना बेचते थे. वहां उनसे मिलते थे और कभी-कभी थिएटर में जाने का मौका मिल जाता था. दोस्त के साथ वहां बैठकर फिल्म देखते थे. जब मैं सीएम था तो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म देखने गया था. इसके बाद अनुपम खेर जी के साथ फिल्म देखी. अब वक्त नहीं मिल पाता है.