अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Assembly Election Result) में 2 जून को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हुई. राज्य में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी लगातार तीसरी बार पेमा खांडू के नेतृत्व में अरुणाचल में सरकार बनाने जा रही है. अरुणाचल प्रदेश की 60 में से 50 सीटों पर काउंटिंग हुई क्योंकि 10 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए. क्या नतीजे रहे? और नतीजों का क्या मतलब है? चलिए सब बताते हैं.
किसे कितनी सीटें मिली?
अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से बीजेपी ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है.
वहीं नेशन्लिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 3 सीटों पर जीत हासिल की.
पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है.
कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल 1 सीट आई है.
निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं हैं.
किसे कितना वोट शेयर?
BJP: 54.5%
कांग्रेस: 5.5%
NCP: 10.4%
NPP: 16.1%
PPA: 7.2%
OTH: 5.2%
NOTA: 0.66%
वो 10 सीटें जो पहले ही BJP ने निर्विरोध जीतीं
पेमा खांडू (मुक्तो सीट) - पूर्व सीएम
डोंगरू सियोंगजू (बोमडिला सीट)
तेची कासो (इटानगर सीट)
रातू तेची (सागली सीट)
हागे अप्पा (जीरो हापोली)
जिक्के ताको (ताली सीट)
न्यातो दुकम (तलिहा सीट)
मुचू मिथी (रोइंग सीट)
दासांगुल पुल (हयुलियांग सीट)
चौना मीन (चौखम सीट)
बीजेपी ने ये सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं.
2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे
बीजेपी ने 51.3% वोट के साथ 41 सीटें जीतीं थीं
जेडीयू ने 10% वोट के साथ 7 सीटों पर जीत हासिल की थी
एनपीपी ने 15.7% वोट शेयर के साथ 5 सीटें जीतीं थीं
कांग्रेस का वोट शेयर 17% था और सीटें 4
3% वोट के साथ निर्दलीयों ने 2 सीटें जीतीं थीं
अन्य के खाते में 4% वोट शेयर और 1 सीट गई थी
अरुणाचल के नतीजों से क्या समझ आता है?
अरुणाचल प्रदेश के नतीजे बताते हैं कि राज्य में बीजेपी और ज्यादा मजबूत हो गई है. बीजेपी की सीटों में 5 सीटों का इजाफा हुआ है और वोट शेयर में 3% का फायदा हुआ है.
पहले से ही कमजोर पार्टी कांग्रेस तीन सीटों का नुकसान हुआ, वह केवल एक सीट पर आ कर सिमट गई है. पार्टी के 11.5% वोट शेयर में सेंधमारी हुई है.
बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनपीपी को भी फायदा हुआ है, सीटों में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं हुई, सीटें बरकरार हैं लेकिन वोट शेयर में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)