ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम: गैरकानूनी तरीके से पोस्टल बैलेट के साथ मिला अधिकारी,जांच जारी

अगर सरकारी कर्मचारी को दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के कछार जिले में अनाधिकृत तरीके से डाक मतपत्रों को ले जाने की घटना की प्रशासन जांच कर रहा है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल एक सरकारी कर्मचारी सहित दो लोग एक सोशल मीडिया वीडियो में अनाधिकृत रूप से डाक मत पत्रों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुवाहाटी में चुनाव अधिकारियों ने कहा कि कछार के उपायुक्त कीर्ति जल्ली अब इस घटना की जांच कर रहे हैं और वह जल्द ही चुनाव अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

जल्ली ने कछार में जिला मुख्यालय में कहा कि अगर सरकारी कर्मचारी को दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो के अनुसार, बिस्वजीत डे पुरकायस्थ के रूप में पहचाने जाने वाले अधिकारी, गुरुवार रात डाक मत पत्रों को एकत्र करने के लिए एक मतदाता के घर गए थे.

कुछ लोगों द्वारा पकड़े जाने पर, उन्होंने कहा कि उन्हें डाक मतपत्र को इकट्ठा करने के लिए कहा गया था जो गलत तरीके से एक मतदाता के खिलाफ जारी किया गया था और इसे उच्च अधिकारियों के सामने पेश किया गया है. हालांकि, उन्होंने उच्च अधिकारियों का नाम नहीं बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×