असम में 3 विधानसभा क्षेत्र के 4 पोलिंग स्टेशन पर पुनर्मतदान होगा. चुनाव आयोग ने रताबाड़ी, सोनाई और हफलंग के 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश दिया है. अब इन पोलिंग स्टेशन पर 20 अप्रैल को दोबारा वोट डाले जाएंगे.
4 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग
चुनाव आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर असम के 4 पोलिंग स्टेशन पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है. इनमें रताबड़ी, सोनाई और हफलांग विधानसभा सीट के 4 मतदान केंद्र शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने असम में 1 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान इन पोलिंग स्टेशन पर हुई वोटिंग को रिप्रजेंटेशन पीपुल एक्ट 1951 के सेक्शन 58 के सब सेक्शन (2) (a) के तहत निरस्त कर दिया है.
चुनाव आयोग ने कहा कि इन चारों पोलिंग स्टेशन पर 20 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस संबंध में चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि इन 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा से वोटिंग होने की जानकारी लोगों के बीच प्रसारित की जाए. साथ ही राजनीतिक दलों और चुनाव उम्मीदवारों को इस बारे में लिखित में सूचना दी जाए.
बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में EVMs को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखा हुआ था. आरोप लगा कि वो गाड़ी बीजेपी के विधायक कृष्णेंदु पॉल है और इसी गाड़ी में ईवीएम ले जाया जा रहा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने अपने 4 अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया.
कांग्रेस, AIUDF जैसे दलों ने इस मामले को लेकर बीजेपी ही नहीं, चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी की कड़ी आलोचना की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)