ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC ने BJP नेता हेमंत बिस्वा सरमा के प्रचार पर लगाई 48 घंटे की रोक

अगले 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे बीजेपी नेता बिस्वा सरमा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई की है. आयोग ने सरमा के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है. यानी अगले दो दिनों तक वो चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. हेमंत बिस्वा ने बीपीएफ के चेयरमैन को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. इस शिकायत के बाद बिस्वा पर ये एक्शन लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनआईए की धमकी का आरोप

बता दें कि हेमंत बिस्वा सरमा पर आरोप है कि उन्होंने बीपीएफ के उम्मीदवार को धमकाया था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को एनआईए का इस्तेमाल कर जेल भेजने की धमकी दी थी. कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद आयोग ने बीजेपी नेता को नोटिस भी जारी किया था. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) असम में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

असम में विधानसभा चुनाव जारी है. इसके लिए अब तक दो चरणों का मतदान भी हो चुका है, जिसमें बंपर वोटिंग हुई. अब आखिरी चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×