ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP 5 में से 3 राज्यों में बहुमत की ओर, Exit Poll जैसे ही दिख रहे रुझान

बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. 225 सीटों के साथ यूपी में बीजेपी टॉप पर चल रही है.

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) और आज हो रही मतगणना में आ रहे रुझानों से तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है कि 7 मार्च को जो EXIT Poll के नतीजे आए थे, वो करीब-करीब सही साबित हो रहे हैं. एग्जिट पोल के मुतबिक 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही थी, रूझानों में भी दिख रहा है.

यूपी में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ऊपर

अभी तक आए रुझानों की बात करें तो यूपी में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. 225 सीटों के साथ यूपी में बीजेपी टॉप पर चल रही है. दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में एसपी ने अपना दबदबा कायम रखा है. एसपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. बात करें बीएसपी को तो वो 8 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 5 सीटों से आगे चल रही है. ऐसे में शुरुआती रूझानों से साफ हो गया है कि इस बार भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में AAP का कमाल

पंजाब इस समय देश की राजनीति का केंद्र बदलने वाला है. पंजाब ने एक नई इबारत लिखनी शुरू कर दी. कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल की तिकड़ी से परेशान पंजाबियों ने आप की तरजीह दी है. पंजाब के शुरुआती रूझानों में आप 75 सीटों से आगे चल रही है, जो 59 के जादुई आंकड़े से बहुत आगे है. यहां भी आप, दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता हासिल करने जा रही है. अब कांग्रेस की बात करें तो यहां कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है. शिरोमणी अकाली दल 8 सीटों के साथ बढ़त पर है तो वहीं बीजपी 4 सीटों के साध आगे है, जबिक अन्य 2 पर रूझान आगे दिख रहे हैं.

0

उत्तराखंड में भी बीजेपीआगे

अब बात उत्तराखंड की कर लेते हैं. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने 31 के जादुई आंकड़े को पार कर गई है. रुझानों से साफ हो रहा है यहां भी बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. यहां बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 22 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है तो अन्य 6 सीटों पर बढ़ते बनाए हुए हैं.

गोवा में कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर

गोवा में राजनीति हलचल तेज है. यहां बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से 3 सीटों से पीछे हैं. गोवा में बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबिक 15 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. वहीं, टीएमसी प्लस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि अन्य तीनों सीटों पर आगे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×