उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं समाजवादी भी कम बैक करती नजर आ रही है. इसके अलावा पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. इन नतीजों के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी है तो विपक्षी दलों के गुट में गम. कहीं टेंशन तो कहीं गुस्सा. कहीं खामोशी तो कहीं ढोल नगाड़े का शोर. अब इसी बीच हमने भी इन नतीजों पर व्यंग्य का रास्ता अपनाया है. हमने इन नतीजों के बाद के माहौल को मीम और फिल्मी डायलॉग के जरिए कहने की कोशिश की है.
सबसे पहले बात यूपी की करते हैं. उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि यूपी + योगी = उपयोगी. पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की एक दूसरे के साथ चलते हुए फोटो भी वायरल हुई थी.
बीजेपी बोली- फलावर नहीं, फायर है मैं...
आइए मीम के जरिए देखते हैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का हाल.
बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. समाजवादी पार्टी सिर्फ 47 सीट ही जीत पाई थी. हालांकि 2022 के इस चुनाव में फिलहाल एसपी 130 सीटों पर आगे है.
अब भले ही अखिलेश ने इस चुनाव में बेहतर परफॉर्म किया हो लेकिन मुलायम सिंह उनके प्रदर्शन से शायद ही बहुत खुश होंगे, क्योंकि जब अखिलेश पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब मुलायम सिंह की मेहनत रंग लाई थी.
उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का हाल आप इस मीम के जरिए समझ सकते हैं.
किसका वोट कोको ले गई?
विधानसभा चुनाव के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था यूपी में बीजेपी की वोट कोको ले गई. जिसके बाद कोको शब्द चर्चा में आया था. इसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी ट्विटर पर कोको का जिक्र किया था.
दरअसल, कोको बाज पक्षी की एक नस्ल होती है. पश्चिमी यूपी में बच्चों को बहलाने, के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिलहाल नतीजों को देखें तो कोको बीजेपी का नहीं बल्कि बीजेपी के विरोधियों का वोट लेकर गई है.
जयंत चौधरी के हाथ क्या लगा?
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. दोनों ने अपने चुनाव प्रचार में किसान आंदोलन और किसानों के मुद्दे को उठाया था. अखिलेश यादव जगह-जगह अनाज की पोटली लेकर जा रहे थे और अन्न शपथ ले रहे थे.
पंजाब में कौन ठोक रहा है ताली?
पंजाब विधानसभा चुनाव ने कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस 20 सीट से भी नीचे दिख रही है वहीं आम आदमी पार्टी ने पूरा खेल पलट दिया है. पार्टी में अंदुरूनी कलह भी कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह है.
आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ मीम देखिए
ये मीम पूरी तरह से हंसी मजाक के लिए बनाई गई है, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)