भले ही चुनाव बिहार में हो रहा हो लेकिन कश्मीर फोकस प्वाइंट बना हुआ है. बीजेपी के नेता और मंत्री के साथ-साथ अब पीएम मोदी भी बिहार के लोगों से कश्मीर और आर्टिकल 370 के नाम पर वोट मांग रहे हैं. शुक्रवार को पहली बार बिहार के चुनावी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे. पीएम ने बिहार के सासाराम में अपनी पहली चुनावी रैली की. करीब 41 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे.
पीएम ने विपक्षी पार्टियों की जीत पर आर्टिकल 370 की बात कही. उन्होंने कहा, "
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं. ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया. लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं. ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे. इन लोगों की दुससाहस देखिए, इतना कहने के बाद भी ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत दिखा रहे हैं.”
पीएम ने कहा, "आज हालत ये हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश करने वालों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते." पीएम मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सेना के जवानों के नाम पर भी विपक्ष को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, जो बिहार अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर देश की रखवाली के लिए भेजता है, क्या ये उसकी भावना का अपमान नहीं है? मैं किसानों और जवानों की भूमि बिहार से एक बात स्पष्ट कहना चाहता हूं, ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा."
योगी ने कहा था- भोजपुर वाले कश्मीर में खरीद सकते हैं जमीन
बता दें कि पीएम मोदी से पहले बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यानाथ भी आर्टिकल 370 पर बिहार की रैलियों में भाषण दे चुके हैं. भोजपुर के तरारी विधानसभा के पीरो गांव बीजेपी उम्मीदवार कौशल कुमार विद्यार्थी की जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "आज कश्मीर से 370 हटा दिया गया. अगर विपक्ष की सरकार होती तो क्या 370 कश्मीर से हट पाता. कांग्रेस ने कहा था कश्मीर में बिहार के लोगों को जाने नहीं देंगे. लेकिन आज अगर भोजपुर का कोई नौजवान कश्मीर जाना चाहता है तो वो आज कश्मीर जा सकता है."
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव:आर्टिकल 370 से लालू राज तक PM मोदी की रैली की 10 बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)