ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर निशाना- बिहार में ‘डबल-डबल युवराज’

छपरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छपरा में एक चुनावी भाषण में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में एक ओर जहां डबल इंजन की सरकार है, वहीं दूसरी ओर डबल-डबल युवराज हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन ‘डबल-डबल युवराजों' में तो एक ‘जंगलराज के युवराज’ हैं. छपरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने स्थानीय भाषा में एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि, "दो-तीन दिन पहले मैंने एक वीडियो सोशल मीडिया में देखा है. शायद आपने भी देखा हो. इस वीडियो में एक महिला से पूछा जाता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देवू. तब उस गांव की महिला ने इस सवाल का एक सांस में जवाब दिया कि सारे विपक्ष की बोलती बंद कर दी."

प्रधानमंत्री ने उस वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “महिला ने कहा कि मोदी राशन, बिजली, पेंशन, गैस दिया. उनका के वोट न देब त का तोहरा के देब. (उनको वोट नहीं देंगे आपकों देंगे).”

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज बिहार की बेटियां, महिलाएं और लोग विरोधियों से यही पूछ रहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह सब मोदी की नहीं आपकी एक वोट की ताकत है, जिसने मोदी को केंद्र में और बिहार में नीतीश कुमार को बैठाया.

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में एक ओर डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज हैं. एक तो ‘जंगलराज के युवराज’ हैं.

उन्होंने कहा कि इसमें से एक युवराज उत्तर प्रदेश के एक 'युवराज' के साथ मिले थे, लेकिन वहां के लोगों ने दोनों युवराजों को बता दिया. उसी में से एक युवराज अब बिहार आएं हैं.

उन्होंने कहा, “एक बार फिर डबल-डबल युवराज को हारने की बारी आ गई है. जो हाल उत्तर प्रदेश में डबल युवराज का हुआ, अब यही बिहार में होने जा रहा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के प्रति आपका यह प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. उनकी रात की नींद उड़ गई है. उनकी हताशा, निराशा, बौखलाहट बिहार की जनता देख रही है.

उन्होंने कहा, "आप लोगों का यह प्यार, यह अपनापन कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा. उनकी रातों की नींद उड़ गई है, बौखलाहट में वे मोदी को गाली दे रहे हैं. मुझे गाली दे दीजिए, लेकिन बिहार की जनता पर गुस्सा मत उतारिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी बड़ी चुनौती हो, सरकार लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों के चूल्हा जल सके, इसके लिए मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है."

पीएम मोदी आज बिहार में तीन और चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. ये समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में होंगी.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×