बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही सियासी गलियारों में चुनावी गर्माहट चरम सीमा पर है. राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार, नामांकन प्रक्रिया, प्रत्याशियों की फेरबदल इस गर्माहट को बखूबी बयां कर रही है. जानिए, बिहार के इस चुनाव से जुड़े पांच अहम अपडेट्स
1.कई कोशिशों के बाद भी नहीं बन पाई बात
आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और जेएपी के अध्यक्ष पप्पू यादव की दोस्ती बिहार विधानसभा चुनाव में जातिगत वोट बैंक के तले दब गई. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में आरएलएसपी का गठबंधन बीएसपी से है जबकि पप्पू यादव बीएसपी के प्रचलित प्रतिद्वंदी चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के खेमे में हैं. मायावती अपनी सोशल इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है. चन्द्र शेखर की भीम आर्मी उनके सामने चुनौती से कम नहीं. यूपी में मायावती और चंद्रशेखर जातिगत वोटबैंक को लेकर आमने सामने है.
यह तकरार अब बिहार तक जा पहुंची है जिसका खामियाजा उपेन्द्र और पप्पू यादव की दोस्ती को भुगतना पड़ रहा है.
2. कांग्रेस "परिर्वतन पत्र" में क्या है खास ?
कांग्रेस यूं तो आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है लेकिन पार्टी अपना अलग मैनिफेस्टो लाने की तैयारी में है. जिसका शीर्षक "परिर्वतन पत्र" (परिवर्तन के लिए दस्तावेज) रखा गया है। जाहिर है लॉकडाउन के समय राज्य के प्रवासी मजदूरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा था. बीजेपी और कांग्रेस के बीच यह मुद्दा काफी उफान पर था. इसलिए कांग्रेस देश के हर राज्य में नियंत्रण कक्ष बनाने का वादा कर रही है. साथ ही किसानों के लेकर चल रहे ताज़ा मामले पर एमएसपी (MSP) की बात भी पत्र में शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा बेरोजगारी बिहार का अहम मुद्दा है, कांग्रेस ने 18 महीने के अंदर सभी सरकारी रिक्तियों को भरने की बात कह रही है.
3. बिहार में लालू की ब्रांड वैल्यू जीरो - सुशील मोदी
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत दे दी. उनके वकील ने कहा कि नवंबर में दुमका कोषागार मामले में भी उन्हें बेल मिल जाएगी जिसके बाद वो जेल से बाहर आ सकते हैं. इसके बाद आरजेडी में मानो खुशी की लहर उमड़ पड़ी है. इस पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में लालू की ब्रांड वैल्यू जीरो है. उन्होंने कहा लालू किसी स्वाधीनता संग्राम में जेल नहीं गए थे न ही बाइज्जत बरी हो रहे.
4. स्क्रूटनी में 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द
बिहार में पहले चरण में पटना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्राें में 28 अक्टूबर काे मतदान हाेगा। यहां नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई है। शुक्रवार को स्क्रूटिनी की गई। जिसमें मसौढ़ी के 6, बिक्रम के 3, मोकामा और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक-एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द हो गया। इसके बाद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर पथराव किया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
5. नाम आंखों से समर्थकों ने दी पासवान को विदाई
एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान का आज अंतिम संस्कार हो गया. बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले उनका शव कल दिल्ली से पटना लाया गया, जहां पर एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ. दरअसल, एयरपोर्ट के पास रामविलास पासवान की बेटी और दामाद को रोका गया, जिसके बाद दोनों ने सुशील मोदी की गाड़ी का घेराव कर दिया. काफी हंगामे के बाद मामला शांत हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)