ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: NDA-UPA कर सकती हैं सीट शेयरिंग का ऐलान, चल रहा मंथन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को इंचार्ज बनाया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार चुनाव (Bihar Election 2020) के लिए NDA और UPA दोनों ही गठबंधन आज सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकती हैं. इसके लिए आज दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की बैठक होनी है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक पेच फंसा हुआ है. लेकिन इस बैठक के बाद ऐलान संभव है. वहीं बिहार चुनावों के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इंचार्ज बना दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीट शेयरिंग पर होने वाली बैठक के लिए बीजेपी और जेडीयू के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. बिहार बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल दिल्ली पहुंचे हैं, वहीं जेडीयू की तरफ से नीतीश के करीबी ललन सिंह अपनी सीटों की लिस्ट लेकर आए हैं.

बता दें कि एक अक्टूबर से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन होना है और 28 अक्टूबर को मतदान. ऐसे में उम्मीद है कि आज एनडीए अपनी सीट शेयरिंग को लेकर फैसला कर लेगी.

चिराग की नाराजगी से उलझा मामला

हालांकि एलजेपी ने पहले ही नीतीश कुमार की JDU के खिलाफ 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बना रखा है, जिसे लेकर एलजेपी को मनाने के लिए रविवार को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच बैठक भी हुई थी.

कांग्रेस-RJD में भी अब तक फैसला नहीं

कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन ने भी अब तक सीटों का ऐलान नहीं किया है. बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और सदानंद सिंह को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली तलब किया है. वहीं इससे पहले आरजेडी ने कांग्रेस को सीट के मामले पर हठधर्मी छोड़ने की बात कही थी.

आरजेडी (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले में देरी पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि कांग्रेस बहुत लंबा वक्त ले रही है. उन्होंने कहा, ऐसे में कांग्रेस से अपील है कि वो 24 घंटे में हमें अपना फैसला बताए. ये सीटों की लड़ाई नहीं है, बल्कि सरकार बदलने की और देश को बचाने की लड़ाई है. कांग्रेस से अपील है कि वे अपनी हठधर्मिता छोड़ें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×