ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: LJP-JDU की रार बढ़ी, RLSP-BSP की सीट शेयरिंग- 5 खबरें

LJP ने JDU पर राजनीतिक हमला बोलकर बड़ा संकेत दिया है- बिहार चुनाव की खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

LJP-JDU साथ नहीं लड़ेगी चुनाव? तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बिहार कांग्रेस प्रभारी का बयान और RJD का पलटवार. बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. LJP-JDU साथ नहीं लड़ेगी चुनाव?

LJP ने 3 अक्टूबर को केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. इसमें सहयोगी दलों से तालमेल और सीटों के ऑफर पर विचार होगा. पार्टी ने प्रदेश के नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों को पटना में रहने को कहा है.

LJP 143 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है. हालांकि BJP ने उसे 27 विधानसभा सीटों का प्रस्ताव दिया है.

शुक्रवार को LJP ने JDU पर राजनीतिक हमला बोलकर बड़ा संकेत दिया है. LJP ने दावा किया 7 निश्चय कार्यक्रम भ्रष्टाचार का अड्‌डा है और हम सरकार में आए तो जांच कराएंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे. LJP प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि उनकी पार्टी 7 निश्चय को नहीं मानती. सरकार बनने पर जांच कराई जाएगी. जांच ही नहीं बल्कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी.

JDU प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 7 निश्चय पर आरोप लगाना गठबंधन धर्म के प्रतिकूल आचरण है. पारदर्शिता और गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा ही नहीं किया जा सकता.

2. RLSP-BSP में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और BSP में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. BSP बिहार में करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 153 सीटें RLSP के खाते में जा रही हैं.

 LJP ने JDU पर राजनीतिक हमला बोलकर बड़ा संकेत दिया है- बिहार चुनाव की खबरें
उपेंद्र कुशवाहा 
(फोटो: IANS)

RLSP अपने खाते से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अलावा इस गठबंधन में शामिल बाकी दलों को सीटें देगी. अभी गठबंधन में कई और दूसरे छोटे दलों के भी शामिल होने की संभावना है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की पार्टी से भी बातचीत की चर्चा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हर अच्छे काम का राहुल गांधी करेंगे विरोध- रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष को किसान की नहीं, बिचौलिए की चिंता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर अच्छे काम का राहुल गांधी विरोध करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो बिचौलियों के साथ खड़ी. इसलिए नए कृषि कानून का विरोध कर रही है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने RJD और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस और RJD बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खड़ी है, इसलिए विरोध कर रही है. मैं बिहार के किसानों से कहना चाहता हूं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कभी भी खत्म नहीं होगा. नीतीश कुमार ने 2006 में कृषि मंडी को खत्म कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. PDA के साथ चुनाव लड़े कांग्रेस: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने अपने नए मोर्चे PDA को बिहार के लिए ठोस विकल्प बताते हुए एक बार फिर कांग्रेस को इससे जुड़ने का आमंत्रण दिया है. पप्पू ने कहा महागठबंधन की तरह यहां सीट और पसंद का कोई झगड़ा नहीं होगा.

 LJP ने JDU पर राजनीतिक हमला बोलकर बड़ा संकेत दिया है- बिहार चुनाव की खबरें
पप्पू यादव 
(फोटो: IANS)

बाद में उन्होंने BJP के काम की कमियां गिनाईं. उन्होंने कहा- 40 साल से पटना नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. 30 सालों से एमएलए-एमपी BJP के लोग ही बन रहे हैं लेकिन पटना में साफ-सफाई नाम की कोई चीज नहीं है.

वहीं, शुक्रवार को बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में उनपर और करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है. पप्पू पटना में अपने उत्तरी मंदिरी आवास से हाथरस मामले में न्याय की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. RJD का बिहार कांग्रेस प्रभारी के बयान पर पलटवार

शुक्रवार को RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को निशाने पर लिया और कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और गोहिल उनके ही ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस अगर तेजस्वी यादव को आंख दिखाएगी तो ये बर्दाश्त नहीं होगा.

इसके पहले गुरुवार की रात पटना पहुंचे शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर लालू यादव आज जेल के बाहर होते तो महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर ऐसी नौबत नहीं आती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×