ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव:BJP ही बने बड़ा भाई-चिराग, तेजस्वी के 17 सवाल- 5 खबरें

एलजेपी के प्रति मांझी के तेवर पड़े नरम- जानिए बिहार चुनाव से जुड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BJP ही बने बड़ा भाई-चिराग

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में चुनाव का नेतृत्व जेडीयू की बजाय बीजेपी को करना चाहिए और ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. बीजेपी से बड़े भाई की भूमिका निभाने का अनुरोध किया है.

वहीं, बुधवार को पार्टी के सांसदों और पूर्व सांसदों ने बिहार में 143 सीटों पर लड़ने के फैसले पर रजामंदी जताई है. साथ ही, गठबंधन पर फैसले के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया. चिराग ने कहा कि ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट की बैठक जल्द होगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा. ये बैठक दिल्ली में रामविलास पासवान के घर पर हुई थी.

बैठक से पहले मंगलवार देर रात चिराग पासवान ने बीजेपी जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, हालांकि इससे 143 सीटों पर लड़ने के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया और न ही सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का आरोप, पीएम पैकेज से बिहार को नहीं मिला पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के लिए कई घोषणाएं कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस ने इसे निशाने पर लिया है. कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मुंबई के आरटीआई एक्टिविस्ट की आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पीएम के सवा लाख करोड़ के पैकेज में एक पैसा भी बिहार को नहीं मिला. अब चुनाव आते ही फिर पीएम की घोषणाओं का सिलसिला शुरू हो गया है.

ये बातें उन्होंने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए आयोजित वर्चुअल बिहार क्रांति महासम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुदगर्जी की नहीं बल्कि सेवा की राजनीति करती है. कांग्रेस इस बार अपने सहयोगियों संग सत्ता में आई तो बिहार को बाढ़ और सुखाड़ के जंजाल से निकालने को जल प्रबंधन करेगी. किसानों को उनकी फसल का सही कीमत दिलाएगी.

तेजस्वी ने सरकार से पूछे 17 सवाल, सुशील मोदी का पलटवार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को बेरोजगारी, पलायन और उद्योग-धंधों पर घेरा है और 17 सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में क्यों है? अलग-अलग सरकारी विभागों में लंबित साढ़े चार लाख से ज्यादा रिक्तियों क्यों नहीं भरी गईं? कितने बिहारी दूसरे प्रदेशों में कार्यरत हैं? राज्य का कितना लाख करोड़ शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में जा रहा? आईटी कंपनियां क्यों नहीं यहां आईं? आईटी पार्क और सेज क्यों नहीं बने? इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सके? बंद पड़े बुनकर उद्योग, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योगाें को बढ़ावा क्यों नहीं दिया जा रहा?

इन सवालों पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी, आईटी पार्क, कल-कारखाने आदि पर जो भी सवाल एनडीए सरकार से पूछ रहे हैं, वे तो सवाल उन्हें अपने माता-पिता से पूछने चाहिए, जिनके कारण बिहार खोखला हो चुका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मांझी ने कहा- चिराग घर का बच्चा

जीतन राम मांझी ने बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्‍थापक और और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को दलितों का बड़ा नेता बताया है. साथ ही चिराग पासवान को घर का बच्‍चा करार दिया और कहा कि हमारे पारिवारिक संबंध है. राजनीतिक मतभेद तो होते रहते हैं.

वहीं उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर को कितनी सीटें मिलेंगी , ये 20 सितंबर तक तय हो जाने की उम्मीद है. हालांकि मांझी ने ये भी स्पष्ट किया कि अगर उनहें सीटें नहीं मिलती तो वो एनडीए का हिस्सा रहेंगे. उनकी पार्टी बिना शर्त एनडीए में शामिल हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पप्पू यादव ने बीजेपी पर लगाया चुनाव चिन्ह बदलवाने का आरोप

जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने चुनाव चिन्ह बदले जाने पर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि साजिश के तहत बीजेपी के इशारे पर चुनाव चिन्ह बदला गया है.

पप्पू यादव ने कहा है कि हॉकी बॉल चुनाव चिन्ह सबके जेहन में था. मैं कैंची से सब की बदजुबान काटूंगा. कैंची से ही लोगों की समस्याओं से मुक्ति दिलाऊंगा. साथ ही पप्पू यादव ने लालू यादव से अपील की है कि वो अपने दल के किसी दलित या कुशवाहा को सीएम पद का नाम घोषित करें.

और कांग्रेस से भी अपील की है कि एलजेपी से बात करें. दरभंगा में एम्स बनाने पर पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के पहले इस तरह का शिलान्यास पीएम मोदी को बंद करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बिहार की जीएसटी के 1 लाख 60 हजार रुपये पहले दे दे लेकिन इस पर वो चुप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×