LJP के अंदर NDA से अलगाव को लेकर खींचतान. तेजस्वी यादव ने किया बिहार के युवाओं से बड़ा वादा? बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
तेजस्वी का 10 लाख नौकरी देने का वादा, JDU का पलटवार
आरजेडी ने बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया. साथ ही, मध्यप्रदेश और झारखंड की तरह बिहार में भी 100% डोमिसाइल नीति बनाने का ऐलान किया. रविवार को तेजस्वी ने ये ऐलान किया.
तेजस्वी ने ऐलान किया कि आरजेडी की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा.
60% युवा आबादी और 47% बेरोजगारी का आंकड़ा पेश करते हुए तेजस्वी ने ये भी कहा कि युवाओं को नियोजित नहीं, सरकारी नौकरी देंगे.
प्रदेश जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि बताएं 15 साल के राजद शासन में कितने लोगों को नौकरी दी गयी. आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अब दिन में ही सपना देखने लगे हैं. सरकार बनेगी तब न नौकरी देंगे?
टिकट के लिए पार्टी दफ्तरों में हो रहा बवाल
रविवार को पटना में बीजेपी ऑफिस में जमकर बवाल हुआ. संगठन महामंत्री नागेन्द्र के सामने ही टिकट के लिए कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का घेराव भी किया गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी.
बाद में इन लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की और उनके सामने अपनी बात रखी. उग्र कार्यकता लखीसराय से मंत्री विजय सिन्हा का टिकट काटने की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ता उनपर परिवारवाद का भी आरोप लगा रहे थे और लखीसराय से किसी नए चेहरे को टिकट देने की मांग कर रहे थे.
वहीं, कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय को टिकटा लेने वालों की भीड़ के चलते प्रदेश अध्यक्ष के कमरे में कैद होना पड़ा. इस दौरान टिकट की आस में आए कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए.
तेजस्वी सूर्या पहुंचे पटना, BJP कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पटना पहुंचे हैं. सोमवार को युवा संवाद कार्यक्रम में वे BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज मुझे सामाजिक समता और समरसता का उद्घोष करने वाले श्री बसवण्णा की पवित्र धरती कर्नाटक से भगवान बुद्ध की कर्म भूमि बिहार मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.’
तेजस्वी युवा संवाद कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस के साथ शामिल होंगे.
NDA से अलगाव के सवाल पर LJP के अंदर खींचतान
बिहार चुनाव में एनडीए से अलगाव के सवाल पर एलजेपी के अंदर भी खींचतान चल रही है, जो उभरकर सामने आ रही है. पार्टी के छह में से चार सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की इस राय से असहमति जाहिर की है कि एलजेपी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़े.
चिराग के चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस NDA से अलगाव पर सहमत नहीं हैं. खबर है कि शनिवार की देर रात तक उन्होंने अन्य सांसदों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. पारस ने साफ कहा कि वे एनडीए के वोट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरा पर ही सांसद बने हैं
हालांकि, एनडीए के साथ या अलग चुनाव लड़ने के मामले में चिराग का आधिकारिक बयान अबतक नहीं आया है, लेकिन हलचल तेज है.
चुनाव के लिए बिहार आएंगी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की 300 कंपनियां
सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 300 कंपनियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बिहार भेजने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक आदेश भी शनिवार को ही जारी कर दिया गया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी इस आदेश के मुताबिक सीआरपीएफ की 80, बीएसएफ की 55, सीआईएसएफ की 50, एसएसबी की 70, आईटीबीपी की 30 और आरपीएफ की 15 कंपनियां शामिल हैं. यही बिहार चुनाव संपन्न कराएंगी. इन कंपनियों को तत्काल बिहार भेजने का आदेश दे दिया गया है.
बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होना है. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे फेज की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)