बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. बिहार में इस बार बीजेपी 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, वहीं जेडीयू के खाते में 122 सीटें हैं. एनडीए दल पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये चुनाव लड़ेंगे, यानी सीएम का चेहरा नीतीश ही होंगे.
जेडीयू अपने कोटे से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को सीटें देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और वीआईपी में बात अंतिम चरण में हैं.
पटना में आयोजित एनडीए के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता उपस्थित रहे.
बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट
नीतीश के खिलाफ एलजेपी लड़ेगी चुनाव
सीट शेयरिंग के ऐलान से कुछ ही दिन पहले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने नीतीश के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया था. चिराग पासवान का कहना है कि उन्हें नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है और वो बिहार की जनता तक विकास पहुंचाने में सफल नहीं रहे. इसलिए वो जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे. हालांकि चिराग ने कहा था कि वो बीजेपी को समर्थन जारी रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की थी और उनके विजन को बिहार के लिए जरूरी बताया था. लेकिन 10 अक्टूबर को बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ-साफ दोहराया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में है और जो नीतीश के नेतृत्व को नहीं मानेगा वो एनडीए में नहीं रह सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)