ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: नीतीश-तेजस्वी की रैलियां, प्लूरल्स का मेनिफेस्टो- 5 खबरें

बोचहां सीट पर चल रहा गजब उलटफेर, VIP चीफ मुकेश सहनी पर FIR दर्ज- बिहार चुनाव की खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ताबड़तोड़ रैलियों का दिन. योगी आदित्यनाथ की बिहार चुनाव में कब होगी एंट्री? प्लूरल्स पार्टी का मेनिफेस्टो कितना अलग? बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. तेजस्वी की 7, नीतीश की 5 ताबड़तोड़ रैलियां

आज RJD और JDU समेत बाकी दलों की ताबड़तोड़ रैलिया हैं. निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को 5 जनसभाएं करेंगे.

गया के शेरघाटी, औरंगाबाद के रफीगंज, गया के टेकारी, अतरी और घोसी विधानसभा क्षेत्र में होगी.

RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 19 अक्टूबर को 7 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. ये सभाएं वजीरगंज, बाराचट्टी, बोधगया, रजौली, अतरी, बेलागंज और गुरुआ में होंगी.

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन फारबिसगंज अररिया, कटिहार, पूर्णिया में जनसभा करेंगे. वे फारबिसगंज में नामांकन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

वहीं BJP के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा 20 अक्टूबर से शुरू होगी. पहली जनसभा कैमूर में दोपहर के 12 बजे होगी. इसके बाद वे अरवल और रोहतास में एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

0

2.VIP चीफ मुकेश सहनी पर FIR दर्ज

विकासशील इंसाफ पार्टी(VIP) चीफ मुकेश सहनी और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बिहार पुलिस ने नॉमिनेशन के दौरान मास्क नहीं पहनने और भीड़ जुटाने के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

बोचहां सीट पर चल रहा गजब उलटफेर, VIP चीफ मुकेश सहनी पर FIR दर्ज- बिहार चुनाव की खबरें
मुकेश सहनी
(फोटो: IANS)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर में नॉमिनेशन के दौरान मुकेश सहनी और उनके समर्थकों ने आयोग कार्यालय में गाइडलाइंस का उल्लंघन किया. सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि एनडीए के तहत बीजेपी ने अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें VIP को दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. बिहार में शराबबंदी खत्म करने का पुष्पम का वादा, घोषणापत्र जारी

बिहार चुनाव में उतरी एक मात्र महिला सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी की 'द प्लूरल्स पार्टी' ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. पुष्पम प्रिया बांकीपुर सीट से कैंडिडेट भी हैं. प्लूरल्स ने घोषणा पत्र में 'बिहार: टोटल ट्रांसफॉर्मेशन' और 'बिहार: सबका शासन' की बात कही है.

बिहार: टोटल ट्रांसफॉर्मेशन

  • 8 डेवेलप्मेंट ग्रोथ जोन में विकास, एक्सप्रेसवे से जुड़े आठ नई ग्रेट सिटी
  • हरेक डेवेलप्मेंट जोन में 8 औद्योगिक जोन की स्थापना
  • कृषि को उद्योग का दर्जा
  • हर जोन में एक लाख स्टार्ट-अप: कृषि, उद्योग, आईटी और फाइनेंस आधारित
  • हर जोन में फ्लड एंड इरिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम
  • हर जोन में 8 स्टेट ऑफ द आर्ट शिक्षा केंद्र
  • वार्ड और पंचायत में 8 बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर
  • गरीबी रेखा के नीचे के परिवार को जीवन की 8 बुनियादी सुविधा

बिहार: सबका शासन

  • नौकरशाही की कार्यप्रणाली-सोच में बदलाव, सभी कर्मी स्थायी, समान वेतन
  • पुलिस में आमूल-चूल बदलाव - यूनिफॉर्म से मानसिकता तक, आधुनिकीकरण
  • एजुकेशनल रिफॉर्म: कॉमन स्कूल सिस्टम, शिक्षा की गुणवत्ता
  • हेल्थ रिफॉर्म: हर परिवार के लिए एक निर्धारित डॉक्टर
  • शराबबंदी की समाप्ति, शराब पीकर हिंसा पर कठोर कार्रवाई
  • सभी प्रकार की वीआईपी सुविधाओं - बंगला, गाड़ी, बॉडीगार्ड, रौब का अंत
  • सभी शहर-गांव, मुहल्ले-टोले, चौक-चौराहे, ट्रांसपोर्ट में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी
  • सरकारी सेवा में भ्रष्टाचार पर कठोरतम कार्रवाई और "लोग सर्वोपरि हैं" का सिद्धांत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. बोचहां विधायक नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, वापस किया सिंबल

मुजफ्फरपुर में अजीब फेरबदल दिख रहा है. बोचहां विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक विधायक बेबी कुमारी BJP में अपमानित होने और LJP के सिबंल पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थीं. लेकिन उन्होंने फैसला बदल लिया है और LJP का सिबंल वापस कर दिया. साथ ही चुनाव नहीं लड़ेंगी.

बोचहां सीट पर चल रहा गजब उलटफेर, VIP चीफ मुकेश सहनी पर FIR दर्ज- बिहार चुनाव की खबरें
बेबी कुमारी BJP की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं
(फोटो: सोशल मीडिया)
बेबी कुमारी BJP की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. रविवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस लिया है.

घोषणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार को मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने कहा कि सहयोगी दल VIP के साथ समझौता होने के कारण बोचहां सीट सहयोगी दल के खाते में चली गई है. इस वजह से बेबी देवी का टिकट कट गया है. वो पहले की तरह ही पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी. बेबी देवी मुकेश सहनी पर टिकट के सौदेबाजी का आरोप भी लगा चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. दूसरे चरण में 203 कैंडिडेट का नॉमिनेशन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले 1717 कैंडिडेट में से 203 के नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं. दूसरे चरण की 94 विधानसभा क्षेत्रों में अब 1514 कैंडिडेट के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. कैंडिडेट के नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर निर्धारित है.

रिपोर्टस के मुताबिक पहले चरण की 71 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. इस चरण में कुल 240 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×