ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर, CAA, राम मंदिर और आरक्षण- बिहार में PM मोदी का भाषण

पीएम मोदी ने रविवार को बिहार में 4 जनसभाओं को किया संबोधित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए पीएम मोदी ने एक ही दिन में चार जनसभाओं को संबोधित किया. पीएम ने छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान उन्होंने आरक्षण से लेकर सीएए, राम मंदिर और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों का जिक्र किया और विपक्ष को घेरने की कोशिश की. पीएम ने कहा कि विपक्ष भय और भ्रम का माहौल पैदा कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर निर्माण में डाली अड़चनें

पीएम ने अपनी चौथी रैली पश्चिमी चंपारण में की. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि, "आपको उन लोगों को नहीं भूलना है, जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे. राम मंदिर निर्माण में अड़चने खड़ी कर रहे थे. राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए के विरोध में खड़े लोगों के पास न तो तथ्य है और न ही तर्क है. जनहित में उठाए गए हर कदम का विरोध करना, हताशा का माहौल पैदा करना ही इनका मकसद है."

'आरक्षण पर हमने किया बड़ा फैसला'

राम मंदिर के बाद पीएम मोदी ने आरक्षण का भी मुद्दा छेड़ दिया. उन्होंने विपक्ष पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, इन्होंने झूठ फैलाया कि एनडीए एससी-एसटी आरक्षण को खत्म कर देगी. लेकिन आपको मालूम होना चाहिए यही मोदी की सरकार ने 10 साल के लिए आरक्षण को आगे बढ़ाया है. इतना ही नहीं सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए भी 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया.

0

आर्टिकल 370 का भी जिक्र

अब मंदिर और आरक्षण के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर और धारा 370 का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, तब भी इन्होंने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी, खून की नदियां बहेंगीं. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के पथ पर अग्रसर हैं. आज कश्मीर के लोग यही मांग करते हैं कि कुछ परिवारों ने जो गरीबों को लूटा है, मोदी जी उन्हें सजा दिलाओ. भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाओ. मैं कश्मीर के भाई बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपकी लूटी हुई पाई-पाई लौटाने के लिए कानूनी तरीकों का प्रयोग करूंगा.

CAA पर झूठ फैलाने का काम

पीएम मोदी ने बिहार में हुई इस रैली के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का भी जिक्र किया. उन्होंने विपक्ष का नाम लेते हुए कहा कि, जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो इन्होंने झूठ फैलाया कि बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी. 1 साल होने वाला है, क्या किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता गई? झूठ बोलकर और लोगों को डराकर ये लोग हमेशा अपने स्वार्थ की सिद्धि करते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×