पहले चरण के मतदान के लिए नॉमिनेशन में बचे 2 दिन. BJP ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट में 5 महिलाओं को किया शामिल. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
1. नॉमिनेशन में रह गए 2 दिन, 111 कैंडिडेट्स ने भरा पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अबतक अलग-अलग दलों के 111 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन कर दिया है. नॉमिनेशन को लेकर अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं. अब 16 जिलों के 71 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए कैंडिडेट नॉमिनेशन में जुट जाएंगे.
BJP ने पहले चरण की 27 सीटों के लिए कैंडिडेट के नामों की सूची जारी कर दी है, जो आज से नामांकन शुरू कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी बुधवार को इमामगंज के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
2. बाहुबली अनंत सिंह RJD से करेंंगे नॉमिनेशन
मोकामा के चर्चित विधायक अनंत सिंह RJD के टिकट पर मोकामा से विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन कर रहे हैं. उनका मुकाबला JDU के कैंडिडेट राजीव लोचन सिंह से होगा. अनंत सिंह की RJD में एंट्री से बिहार में सियासत गरमा गई है.
अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेउर जेल में हैं. 2005 से 2014-15 तक वो मोकामा के जेडीयू विधायक रहे. 2015 में बाढ़ में एक युवक पुटुस यादव के अपहरण और हत्या केस में अनंत सिंह का नाम आया जिसके बाद JDU छोड़ना पड़ा और जेल भी जाना पड़ा. 2015 में मोकामा से निर्दलीय जीत गए चुनाव.
तेजस्वी यादव उन्हें असामाजिक तत्व कह खारिज करते रहे हैं लेकिन इस बार टिकट देकर समीकरण बदलते दिख रहे हैं.
जेडीयू और बीजेपी ने आरोप लगाया है कि RJD शुरू से अपराधियों और बाहुबलियों के भरोसे चुनाव लड़ता रहा है. इसपर आरजेडी ने सवाल किया है कि जब अनंत सिंह एनडीए के विधायक थे तो हरिश्चन्द्र और गंगा की तरह पवित्र थे, आज आरजेडी में शामिल होते ही अपराधी और बाहुबली हो गए हैं.
3. शूटर श्रेयसी सिंह समेत पांच महिलाओं को BJP का टिकट
BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वो रविवार को बीजेपी में शामिल हुई थीं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत समाजवादी नेता दिग्विजय सिंह की बेटी हैं.
घोषित लिस्ट में नाम उन सीटों के लिए हैं, जहां पहले चरण में मतदान होना है. कटोरिया (सुरक्षित) से निक्की हेम्ब्रम, शाहपुर से मुन्नी देवी, भभुआ से रिंकी रानी पांडेय और वारसिलीगंज विधानसभा क्षेत्र से अरुणा देवी को टिकट दिया है.
4. टिकट कटा तो रो पड़े JDU नेता, RJD नेता की तबीयत खराब
आरा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक अनवर आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. महागठबंधन के सीटों के बंटवारे में उनकी सीट अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी के खाते में चली गई है. अखबार दैनिक जागरण ने लिखा है कि तबीयत खराब होने के पीछे अचानक हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है. अभी उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
वहीं, कैमूर के JDU जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़े. अब उन्होंने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है. उनकी एक वीडियो, जिसमें वो रोते हुए दिख रहे हैं, मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब फैला.
5. LJP और BJP नेताओं ने बदला पाला
भोजपुर के तरारी से चार बार विधायक रहे सुनील पांडेय ने LJP से बगावत कर दी है. सुनील पांडे ने तरारी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वे आज तरारी से नामांकन फाइल करेंगे.
बगावत की वजह ये है कि NDA में सीट बंटवारे के बाद तरारी सीट BJP के खाते में गई है और LJP यहां अपने उम्मीदवार नहीं उतारना चाहती.
LJP ने NDA से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने का ऐलान किया है. इसमें से वो सत्ताधारी JDU के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ कैंडिडेट उतारेगी.
वहीं, बगावत के बीच BJP की वरिष्ठ महिला नेता उषा विद्यार्थी LJP में शामिल हो गई. वो पालीगंज विधानसभा सीट से LJP की उम्मीदवार बन सकती हैं. NDA में सीट शेयरिंग के बाद पालीगंज सीट JDU के खाते में चली गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)