ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: चिराग-नड्डा की मुलाकात, पप्पू का थर्ड फ्रंट- 5 खबरें 

बिहार चुनाव की खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

LJP के अंदर NDA से अलगाव तय है? तेजस्वी यादव ने किया बिहार के युवाओं से वादा, फडणवीस का तंज. बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. उपेंद्र कुशवाहा कर सकते हैं ऐलान

RLSP के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को कुछ अहम घोषणा कर सकते हैं. इस बात का इशारा उन्होंने सोमवार को ही दे दिया था, जब उन्होंने समर्थकों से 24 घंटे और इंतजार करने को कहा था.

कुशवाहा महागठबंधन से अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं. हालांकि उनके एनडीए में शामिल होने या तीसरे मोर्चे बनाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दो-तीन दिन दिल्ली में बिताने के बाद सोमवार को वो पटना पहुंचे हैं.

उसके बाद BSP कार्यालय पहुंचे और पार्टी के राज्य प्रभारी और अन्य नेताओं से मुलाकात की. खबर है कि मुकेश सहनी और पप्पू यादव की पार्टी- JAP नेताओं से भी उनकी बात हुई. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से भी संपर्क साधने की चर्चा है. अलग-अलग पार्टी नेताओं से बात-मुलाकात की चर्चा से ये साफ है कि एनडीए के साथ जाने की बात अभी पक्की नहीं है. ऐसे में वे तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर भी काम कर रहे हैं.

2. पप्पू यादव ने बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की. इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है.

गठबंधन का ऐलान करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है, उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है. दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी. उन्होंने LJP और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने की दावत दी.

पप्पू यादव ने दो दिनों के बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. RJD नेता तेजस्वी यादव के10 सुधार, फडणवीस का तंज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को ट्वीट कर नया और विकसित बिहार बनाने की बात कही. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि सरकार बनने पर हम करेंगे बिहार में 10 सुधार. तरक्की को देंगे रफ्तार. इसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार, कानून व्यवस्था में सुधार के वादे किए गए हैं.

वहीं, सोमवार को पटना में बीजेपी प्रदेश दफ्तर में टाउन-हॉल कार्यक्रम में बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो 10 लाख तमंचे बांटकर लोगों को रोजगार देंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. क्या 27 सीटों पर लड़ेगी LJP?

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार देर शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

चिराग पासवान और जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आई कि बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी को 27 सीटों का ऑफर दिया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान की कोशिश और ज्यादा सीटें हासिल करने की है. 2015 विधानसभा चुनाव में एलजेपी 42 सीटों पर उतरी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. सी-विजिल एप हो रहा अपडेट, आपत्तिजनक पोस्ट की होगी निगरानी

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग मैनुअल तरीकों के साथ-साथ टेक्नलॉजी का सहारा ले रहा है. ‘सी विजिल एप’ को अपडेट किया जा रहा है ताकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो पर रोक लगाई जा सके.

‘सी-विजिल एप’ से अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. ये सिटीजन फ्रेंडली एप है. 18 साल से ज्यादा के मोबाइल यूजर इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर प्रशासन को आपत्तिजनक पोस्ट, पोस्टर, बैनर, संदेश, वीडियो के बारे में बता सकते हैं. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने इस एप को लॉन्च किया था. करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले ‘सी-विजिल एप’ के दौरान पकड़े गए थे.

‘सी-विजिल एप’ से मिली शिकायत पर 5 मिनट में कार्रवाई शुरू हो जाएगी. इस एप पर शिकायत करने वाले की पहचान भी गोपनीय रहती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×