हाथरस मामले पर नेताओं ने एक दूसरे की सरकार को कोसा. पप्पू यादव के साथ जुड़े प्रकाश अंबेडकर. बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
1. चिराग के सुर नरम, महागठबंधन में कंफ्यूजन
गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में चिराग पासवान की बातचीत से संकेत मिला है कि एनडीए की सीट शेयरिंग का मामला गुरुवार को काफी हद तक सुलझ गया है.
खबरों के मुताबिक, LJP की डिमांड 36 सीटों की है, लेकिन वो 30 पर राजी हो रही है. 4 अक्टूबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में है, जिसके पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
वहीं, गुरुवार की देर रात राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में तेजस्वी यादव और CPI(ML) प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य के बीच तय हो गया कि माले अब महागठबंधन के अंदर ही चुनाव लड़ेगी. इसके पहले माले ने महागठबंधन के पहले ही अकेले चुनाव लड़ने के लिए सीटों की घोषणा कर दी थी.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के बयान ने सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने तेजस्वी के अनुभव पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि कांग्रेस हर स्थिति के लिए तैयार है. आरजेडी कांग्रेस को 60 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है.
2. पप्पू के गठबंधन को प्रकाश अंबेडकर का मिला साथ
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के कन्वेनर पप्पू यादव के साथ नई पार्टियां जुड़ रही हैं. गुरुवार को वंचित बहुजन अगाड़ी के प्रमुख और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने बिहार चुनाव में पीडीए को समर्थन देने का ऐलान किया.
पप्पू यादव ने बिहार सरकार और विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ सांप्रदायिकता है, दूसरी तरफ जातिवाद है और तीसरी तरफ पीडीए का मानवतावाद है. उन्होंने कन्हैया, कांग्रेस और प्रशांत किशोर से बिहार बचाने के लिए आगे आने की अपील की है.
3. हाथरस मामले पर ट्विटर वॉर
उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की घटना पर शोर मचा रही कांग्रेस राजस्थान में नाबलिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर चुप है और बिहार में उस RJD के साथ है.
हाथरस मामले को लेकर विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं. सुशील मोदी का ट्वीट हमलावर हो रहे विपक्ष पर पलटवार है.
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर कहा है- “बेटियों से अगर हो प्यार तो, NDA का करो तिरस्कार “
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी हाथरस मामले पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
4. कांग्रेस ने 71 कैंडिडेट की स्क्रीनिंग की, RJD ने भी कैंडिडेट को दिए सिंबल
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पहले चरण की सभी 71 सीटों पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर ली है. अब इस सूची के हिसाब से सहयोगी दल आरजेडी से बातचीत के बाद कांग्रेस अंतिम रूप से अपनी सीट और उम्मीदवार फाइनल करेगी. दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ कि 7 विधायकों के नॉमिनेशन में कोई अड़चन नहीं है.
वहीं, आरजेडी उम्मीदवारों को सिंबल मिलना शुरु हो गया है. पहले फेज की 71 सीटों मे से 26 सीटों पर आरजेडी विधायक हैं. इन 26 में से 17 विधायकों को दोबारा मौका मिला है.
5. ग्राउंड में हो सकेंगी चुनाव सभाएं
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की टीम बिहार दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है कि निर्वाचनकर्मियों की कोरोना से मौत होने पर 30 लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि इस चुनाव में सिर्फ वर्चुअल चुनाव प्रचार ही नहीं, बल्कि चुनावी सभाएं भी होंगी. आयोग ने जनसभा और रैलियों को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी से उपलब्ध हॉल और ग्राउंड की सूची तैयार कराई है. कुछ स्थानों पर मैदानों में मार्किंग की गई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ऐसी सभाओं का आयोजन करवाया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)