ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी चौपाल: बिहार में कौन लूजर-कौन विनर? चाय पर चुनावी चर्चा

NDA में बीजेपी को 74 सीटें, JDU को 43 सीटें, VIP को 4 सीटें और HAM को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिला है. 243 में से 125 सीटों पर जीत हासिल कर NDA एक बार फिर बिहार में सरकार बनाने को तैयार है. NDA की जीत और महागठबंधन की हार पर बिहार के युवाओं का क्या कहना है? पटना में क्विंट पहुंचा युवाओं के बीच और उनसे जाना कि अब सरकार से उनकी क्या उम्मीदें हैं.

0
NDA में बीजेपी को 74 सीटें, JDU को 43 सीटें, VIP को 4 सीटें और HAM को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

पटना के युवा बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनता देख खुश लग रहे हैं. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र, निलेश वर्गीष ने नीतीश कुमार की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये जनता ने ठाना था और उसने कर के दिखाया.

“न नीतीश जीते हैं, न बीजेपी जीती है, ये बिहार की जनता की जीत है.”
नीतीश कुमार, युवा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नीतीश का दबदबा अभी भी कायम’

BJP बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि NDA में JDU का दबदबा कम हो सकता है और नीतीश कुमार 'बड़े भाई' की भूमिका में आ सकते हैं. लेकिन पटना के युवाओं का ऐसा नहीं मानना है.

युवाओं का कहना है कि भले ही चुनाव में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलीं हों, लेकिन बिहार में NDA का सबसे बड़ा चेहरा अभी भी नीतीश कुमार ही रहेंगे.

NDA में बीजेपी को 74 सीटें, JDU को 43 सीटें, VIP को 4 सीटें और HAM को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

‘तेजस्वी को मिलना चाहिए था मौका’

पटना में यूनिवर्सिटी के पास चाय बेचने वाले अमर कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव में सत्ता बदलनी चाहिए थी और इस बार RJD नेता तेजस्वी यादव को मौका मिलना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
NDA में बीजेपी को 74 सीटें, JDU को 43 सीटें, VIP को 4 सीटें और HAM को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. RJD को चुनाव में 75 सीटें मिली हैं. वहीं, RJD, कांग्रेस और लेफ्ट वाले महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की है.

चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को 5 सीटें, BSP को 1 सीट और चिराग पासवान की LJP को 1 सीट मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×