ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC ने खारिज की धीमी काउंटिंग की बात, बूथ बढ़ने से रिजल्ट में देरी

अभी के रूझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलती दिख रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी के रूझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन आपको बता दें कि अभी करीब 4.10 करोड़ वोटों में एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. बहुत सी ऐसी सीटें हैं जहां उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर काफी कम है. इसलिए स्थिति साफ होने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से वोटों की गिनती में वक्त लग रहा है. पहले वोटों की गिनती करीब 25-26 राउंड होती थी. लेकिन इस बार ये औसत 35 राउंड तक जा सकती है. इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ में 51 राउंड तक गिनती हो सकती है.

डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने दोपहर डेढ़ बजे संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार चुनाव में धीमी गति से मतगणना के आरोपों को खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार 63 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई गई थी. जिससे अधिक ईवीएम की काउंटिग होनी है. इस वजह से मतगणना में अधिक समय लगेगा.

आयोग के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार बूथ थे, इस बार एक लाख 26 हजार बूथ बने. ऐसे में मतगणना में अधिक समय लग रहा है. चुनाव आयोग ने बताया कि पोस्टल बैलेट में पिछली बार की तुलना में इजाफा हुआ है.

डेढ़ बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 243 सीटों में NDA 127 सीटों पर जिसमें BJP 74, JDU 48, VIP 4, HAM 1 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 106 सीटों पर जिसमें - RJD 66, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19. BSP 2 सीटों पर, AIMIM तीन सीटों पर, LJP एक सीटों पर आगे चल रहे हैं. निर्दलीय चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×