बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे. सीएम नीतीश वर्चुअल रैली के जरिए दो दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से अपनी बात कहेंगे. इस वर्चुअल रैली के जरिए एनडीए कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित कर BJP-JDU उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
“आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार वर्चुअल रैली के जरिए 11 विधानसभा क्षेत्रों के सम्मानित मतदाताओं को अपने कार्यों और आगामी निश्चयों की जानकारी देंगे.संजय झा, जेडीयू नेता ऐऔर बिहार सरकार के मंत्री
नीतीश कुमार के इस रैली को jdulive.com के अलावा Facebook पर भी लाइव देख सकते हैं." बता दें कि नीतीश कुमार दो दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ेंगे. आज 6 जिलों के 11 विधानसभा में वर्चुअल संवाद करेंगे. वहीं 13 अक्टूबर को 9 जिलों की 24 विधानसभा के लोगों से वोट की अपील करेंगे.
नीतीश ने इससे पहले बिहार के लोगों को लेटर लिखकर संदेश दिया था. उन्होंने लेटर के जरिए 2005 से अब तक बिहार की सेवा करने का मौका देने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए आगे सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाने का संकल्प लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)