बिहार चुनाव नतीजों के बाद एक बार फिर तय हो चुका है कि नीतीश कुमार ही अगले सीएम होंगे. एनडीए की जीत के बाद तमाम बीजेपी नेताओं की तरफ से बिहार की जनता को धन्यवाद दिया गया. पीएम मोदी से लेकर पार्टी अध्यक्ष नड्डा और शाह तक ने 10 नवंबर की रात ट्वीट किए. लेकिन नीतीश खामोश थे, जिसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो चुकी थीं. अब नीतीश ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बिहार की जनता को धन्यवाद कहा है.
हालांकि नीतीश कुमार ने करीब 24 घंटे बाद जो ट्वीट किया है उसमें सिर्फ एनडीए और पीएम मोदी का जिक्र है. नीतीश ने अपनी पार्टी जेडीयू का जिक्र नहीं किया है. नतीश ने अपने ट्वीट में लिखा,
“जनता मालिक है. उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं.”
बीजेपी मना रही जीत का जश्न
नीतीश कुमार की बिहार चुनावों में जीत के बाद चुप्पी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. इसका एक कारण ये भी बताया जा रहा था कि वो नतीजों से काफी खुश नहीं हैं. क्योंकि अब बिहार में नीतीश छोटे भाई की भूमिका में आ चुके हैं, वहीं उनके सहारे सत्ता में आने वाली बीजेपी का कद काफी बड़ा हो चुका है. इसीलिए बीजेपी नेता मंगलवार शाम से ही जश्न में डूबे हुए हैं, जबकि जेडीयू की तरफ से ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. बीजेपी ने हर जीत की तरह इस जीत को भी भुनाने का काम किया और पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)