नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बिहार में NDA ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने चुनाव में 74 सीटें, जेडीयू ने 43 सीटें, एचएएम और विकासशील इंसान पार्टी ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की है. ये सातवीं बार है जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.
नीतीश कुमार जहां आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तो वहीं बिहार का डिप्टी सीएम कौन होगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सुशील मोदी के एक ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ये पद किसी और को दिया जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी के नामों पर है.
शपथग्रहण समारोह लाइव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सुशील मोदी के डिप्टी CM ना बनने के सवाल पर नीतीश-'ये BJP का फैसला'
बिहार में नई सरकार बन गई है. सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री ना बनने का सवाल जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
ये भारतीय जनता पार्टी का फैसला है। हमारा गठबंधन है, हम लोग मिलकर काम करते हैं, मिलकर काम करेंगेनीतीश कुमार
संतोष कुमार सुमन और मुकेश सहनी बने कैबिनेट मंत्री
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
नेता रेणु देवी बिहार की दूसरी उप मुख्यमंत्री
बीजेपी नेता रेणु देवी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की