ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: योगी की रैली,CM की सभा में हड़कंप क्यों?- 5 खबरें

आज बिहार में रैलियों का मंगलवार, जेपी नड्डा और योगी समेत कई दिग्गजों की सभाएं- - बिहार चुनाव की खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज बिहार में रैलियों का मंगलवार, जेपी नड्डा और योगी समेत कई दिग्गजों की सभाएं. नीतीश की चुनावी सभा में क्यों मचा हड़कंप? बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. बिहार चुनाव को लेकर कौन कहां कर रहा है रैलियां

मंगलवार को बिहार में कई वीआईपी रैलियां होनी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिन के बिहार दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. वो मंगलवार को कैमूर के रामगढ़, अरवल और काराकाट(रोहतास) में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 21 अक्टूबर को तरारी, पालीगंज और जमुई में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

आज बिहार में रैलियों का मंगलवार, जेपी नड्डा और योगी समेत कई दिग्गजों की सभाएं- - बिहार चुनाव की खबरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(फाइल फोटो: PTI)

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और CM नीतीश कुमार 5 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार को बिहार आ रहे हैं. वो बक्सर और आरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. भोजपुर के तरारी सीट पर मंगलवार को BJP कैंडिडेट कौशल कुमार विद्यार्थी के पक्ष में पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अलग-अलग जगहों पर चौपाल लगाकर जनता से बातचीत करेंगे.

0

2. तेजस्वी-चिराग में नजदीकी के संकेत

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के एक बयान के सियासी मायने निकलने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ जो किया वो ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को अपने पिता की जरूरत पहले से ज्यादा इस समय है.

तेजस्वी की इस सहानुभूति के मायने इसलिए भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि चिराग खुद ही NDA से अलग हुए हैं.

उधर, चिराग ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की थी कि LJP BJP के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी, वे नीतीश कुमार की पार्टी JDU के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे मगर LJP ने राघोपुर में BJP के खिलाफ उम्मीदवार उतारा. इसी सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. “नीतीश, चिराग और ओवैसी के साथ खेल रही ट्रिपल गेम”

सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पटना साहिब स्टेशन के पास महागठबंधन के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने BJP पर नीतीश कुमार, चिराग पासवान और असद्दुीन ओवैसी के साथ ट्रिपल गेम खेलने का आरोप लगाया है.

आज बिहार में रैलियों का मंगलवार, जेपी नड्डा और योगी समेत कई दिग्गजों की सभाएं- - बिहार चुनाव की खबरें
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
(फाइल फोटोः PTI)

News18 हिंदी के मुताबिक उन्होंने कहा कि BJP ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. यही कारण है कि बीजेपी ने LJP को आगे किया है. उन्होंने कहा कि JDU के खिलाफ 122 सीटों पर LJP ने अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जिसमें कई सीटों पर BJP के नेता LJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

4. CM नीतीश की चुनावी सभा में युवक ने मंच पर फेंका पत्थर

बिहार के गया जिले में CM नीतीश कुमार की चुनावी सभा में सोमवार को हड़कंप मच गया. मंच पर एक युवक ने पत्थर फेंक दिया. हालांकि किसी को चोट नहीं लगी. CM JDU प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.

अखबार हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक अतरी विधानसभा क्षेत्र के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के मैदान में CM की सभा चल आयोजित की गई थी. CM नीतीश जब अपना भाषण खत्म कर मंच पर लगी कुर्सी पर बैठने के लिए गएं तभी जनसभा में मौजूद किसी ने स्टेज की ओर पत्थर फेंक दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया. युवक से पूछताछ करने के बाद कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. लालू और तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को पलायन और शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. दोनों ने पलायन के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि बिहार के 15 हजार छात्र कोटा कोचिंग लेने और दूसरे राज्यों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×