ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Result: बिहार में रुझानों में NDA 33 सीटों पर आगे, इंडिया गठबंधन को 7 सीट पर बढ़त

Bihar Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में NDA ने 39 सीटें जीती थी, जबकि UPA को 1 सीट मिली थी.

Updated
चुनाव
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bihar Lok Sabha Election Results 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की काउंटिंग जारी है. चुनाव आयोग के दोपहर दो बजे तक के रुझानों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 7 चरण में मतदान हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA की घटक दलों की बात करें तो बीजेपी 13, जेडीयू 14, LJP(R) 5 और HAM 1 सीट पर आगे है. वहीं INDIA गठबंधन में शामिल आरजेडी 3, कांग्रेस और CPIML 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Bihar Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में NDA ने 39 सीटें जीती थी, जबकि UPA को 1 सीट मिली थी.

चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को अब तक 21 फीसदी वोट मिले हैं.

(सोर्स: ECI)

कौन आगे- कौन पीछे?

  • रुझानों में बेगूसराय से गिरिराज सिंह 47,553 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • पूर्णिया से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं जेडीयू के संतोष कुमार 11,211 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

  • समस्तीपुर लोकसभा सीट से एलजेपीआर की उम्मीदवार शांभवी चौधरी बड़े अंतर से आगे चल रही हैं.

  • आरा सीट पर आरके सिंह पीछे हैं, जबकि राधा मोहन सिंह भी पूर्वी चंपारण सीट पर आगे चल रहे हैं. 

  • पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद 86,176 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती आगे चल रहीं हैं, वहीं रामकृपाल यादव पीछे हैं.

  • जहानाबाद में आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.

  • काराकाट से पवन सिंह पीछे हैं, वहीं CPIML के राजा राम सिंह 50,423 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

  • कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी आगे चल रहे हैं.

  • औरंगाबाद से RJD कैंडिडेट अभय कुशवाहा आगे चल रहे हैं.

  • मुंगेर सीट से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह आगे चल रहे हैं. 

  • सारण सीट पर राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं, उनका मुकाबला रोहिणी आचार्य से है.

  • सीवान सीट पर जेडीयू की विजयलक्ष्मी देवी बढ़त बनाए हुए हैं.

किस पार्टी ने कहां से लड़ा चुनाव?

बिहार NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ नीतीश कुमार की जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी शामिल है

  • बीजेपी- 17 सीटें: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम.

  • जेडीयू- 16 सीटें: वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर.

  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- 5 सीटें: वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई

  • हम पार्टी- एक सीट: गया

  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा- एक सीट: काराकाट

दूसरी तरफ INDIA गठबंधन में कांग्रेस, आरजेडीय, VIP के साथ लेफ्ट पार्टियां शामिल है.

  • आरजेडी- 23 सीटें: औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सीवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्णिया, मधेपुरा.

  • कांग्रेस- 9 सीट: किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, महाराजगंज.

  • VIP- 3 सीट: गोपालगंज, झंझारपुर और पूर्वी चंपारण

  • लेफ्ट- 5 सीट: CPIML (लिबरेशन) को 3 सीट- आरा, काराकाट, नालंदा, CPI को बेगूसराय और CPI (M) को खगड़िया की सीट मिली है.

पिछले चुनाव के नतीजों पर एक नजर

2019 लोकसभा चुनाव: NDA ने प्रदेश की 40 में से 39 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीजेपी ने 17 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं JDU ने 17 में 16 सीटें जीती थी. लोक जनशक्ति पार्टी ने 7.86% वोट शेयर के साथ 6 में से 6 सीटों पर कब्जा जमाया था.

वहीं UPA को 40 में से सिर्फ 1 सीट ही मिली थी. कांग्रेस 9 में से सिर्फ 1 सीट ही जीत पाई थी. वहीं आरजेडी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन खाता तक नहीं खुला था. UPA का हिस्सा रही RLSP, HAM और VIP ने कुल मिलाकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तीनों में से किसी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.

2019 में NDA का वोट शेयर 53.25 फीसदी था, जबकि UPA को 30.61% वोट मिले थे. बीजेपी को 23.58%, जेडीयू को 21.8% वोट मिले थे. वहीं आरजेडी को 15.36% और कांग्रेस को 7.70% वोट मिले थे.

2014 लोकसभा चुनाव: NDA में BJP, LJP और RLSP थी. NDA ने 38.77% वोट शेयर के साथ 40 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 22 पर जीत हासिल की थी. पार्टी को 29.38% वोट मिले थे. LJP ने 6.40% वोट के साथ 7 में से 6 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं ने अपनी तीनों सीटें जीती थी.

2014 में नीतीश कुमार की पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव लड़ा था और 38 में से सिर्फ 2 सीटें ही जीत पाई थी. पार्टी को 15.78% वोट मिले थे.

दूसरी तरफ UPA 40 सीटों में से सिर्फ 7 सीटें ही जीत पाई थी. गठबंधन को 29.75% वोट मिले थे. कांग्रेस को 8.42% वोट के साथ 12 में से 2 सीटें मिली थी, जबकि 27 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी 4 सीटें ही जीत पाई थी. पार्टी को 20.13% वोट मिले थे. बिहार में UPA का हिस्सा रही NCP भी 1 सीट जीतने में सफल रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×