ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Nikay Chunav Result: कहीं मंत्री की मां तो कहीं सांसद की पत्नी को पटखनी

हाजीपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रामा निषाद हारीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार नगर निकाय आम चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav) के तहत पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है. प्रदेश के 37 जिलों की 156 नगर निकाय सीटों पर वोटो की गिनती सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुई. बिहार नगर निकाय चुनाव के आए परिणामों ने बता दिया है कि जनता ने मंत्री और सांसदों के रिश्तेदारों को नकार दिया है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी छपरा से चुनाव हार गई हैं. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को भी निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं, सुपौल से JDU की पूर्व विधायक अमला देवी को हार मिली है. इसके अलावा सुपौल से पूर्व मंत्री अनुप लाल यादव की बहू रंभा देवी भी चुनाव हार गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को हुई थी. इस चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था और 3 हजार 658 पदों के लिए वोटर्स ने अपने मदाधिकार का इस्तेमाल किया. कुल 21 हजार 787 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि मतों की गिनती ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडिंग सिस्टम से हुई.

भागलपुर में हुए निकाय चुनावों के वोटों की गिनती जारी

बिहार (Bihar) के भागलपुर में भी पांच निकायों में हुए मतदान की मतगणना पूर्ण हो गई. मतगणना भागलपुर में सबौर कृषि विवि के परिसर में हो रही थी. निकाय चुनाव की मतगणना 15 हॉल में चल रही थी. गिनती के लिए 105 टेबल बनाए गए थे. सुल्तानगंज और नौगछिया नगर परिषद के लिए 30 टेबल थे तो कहलगांव, पीरपैंती और अकबरनगर के लिए 15 टेबल पर मतगणना हो रही थी.

बता दें, 543 उम्मीदवारों में 5 मुख्य पार्षद, 5 उप मुख्य पार्षद और 95 पार्षद चुने गए. मतगणना के लिए 315 कर्मी लगे थे, जबकि 100 अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे. मतगणना परिसर में धारा 144 लगाई गई थी.

बिहार शरीफ के नालंदा कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

जिले में प्रथम चरण में रविवार 18 दिसंबर को हुए नगर निकाय चुनाव का मतगणना आज बिहार शरीफ के नालंदा कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. मतों की गिनती के लिए 120 टेबल लगाए गए थे. पंचायतों की गिनती के लिए पांच टेबल. जबकि नगर परिषद हिलसा के मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए थे. वहीं प्रत्येक राउंड की गिनती की उद्घोषणा की जा रही थी. साथ ही हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने की व्यवस्था भी की गई थी.

मतगणना के दौरान नालंदा कालेज का रोड में ट्रैफिक व्यवस्था और विधि व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. केंद्र पर निषेधाज्ञा लागू की गई थी. दंडाधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×