बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्योगों के विकास जैसे मुद्दों पर खास जोर दिया है.
बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो बनाने के लिए राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संकल्प पत्र समिति बनाई थी. इसके तहत देशभर में करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों और इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किए गए थे.
बीजेपी मेनिफेस्टो 2019 की 10 बड़ी बातें
बीजेपी संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के मेनिफेस्टो के बारे में बताईं ये 10 बड़ी बातें:
- राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है. देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे
- संवैधानिक ढांचे के तहत सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास करेंगे
- हम 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा
- किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को आर्थिक मदद (तीन किश्तों में सालाना 6000 रुपये) देंगे, जिसकी पहली किश्त जा चुकी है.
- हम छोटे और खेतिहर किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देंगे
- देश के छोटे दुकानदारों को भी 60 साल की आयु के बाद पेंशन देंगे
- 2022 तक 'नए भारत' के निर्माण के लिए हमने 75 कदम तय किए हैं
- 2022 तक हम स्वच्छ गंगा का लक्ष्य प्राप्त करेंगे
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना लाएंगे
- 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.
बीजेपी 'संकल्प पत्र' की दूसरी बड़ी बातें:
- गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करना
- 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं
- इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश
- हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज
- लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना
- उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रुपये तक का ऋण
- वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना
- कम से कम 50% महिला कर्मचारी रखने वाले MSME उद्योगों द्वारा सरकार के लिए 10% उत्पाद खरीद
- समान नागरिक संहिता लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता
अमित शाह बोले- देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी है
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.'' उन्होंने कहा, ''2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं.'' अमित शाह ने कहा कि देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)