ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 साल सत्ता में रहने पर भी आर्टिकल 370 नहीं हटाएगी BJP:गुलाम नबी

गुलाम नबी आजाद ने पीएम उम्मीदवार पर फिर दिया बयान

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो कभी भी कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म नहीं करने वाली है. गुलाम नबी आजाद ने हिमाचल में एक रैली के दौरान कहा कि अगर बीजेपी अगले 100 साल तक भी सत्ता में रहती है तो आर्टिकल 370 को नहीं हटाएगी.

शुक्रवार को एक रैली के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी तब भी इसे खत्म करने का कोई भी मूड नहीं था. गुलाम नबी आजाद यहां कांग्रेस के स्टार कैंपेनर आचार्य प्रमोद कृष्णन और पार्टी विधायक मुकेश अग्निहोत्री के साथ मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसूद अजहर का भी किया जिक्र

गुलाम नबी आजाद ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इसका इन चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. मसूद को पिछली बीजेपी सरकार ने ही आजाद किया था. इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में ये मुद्दा कोई जरूरी नहीं है. ऐसे मुद्दे सिर्फ ड्रामा करने के लिए उठाए जा रहे हैं. चुनावी मुद्दों से गरीबी और रोजगार गायब हैं.

राहुल को बताया बेहतर पीएम उम्मीदवार

नतीजों के बाद विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल गांधी सबसे बेहतर पीएम उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, 273 से ज्यादा सीटें जीतने पर हमारी नजर है, अगर हमें इतनी सीटें नहीं मिलती हैं तो हम अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. हालांकि इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि हम पीएम पद को लेकर कोई भी कंफ्यूजन पैदा नहीं करना चाहते हैं. ये नहीं कह रहे हैं कि पीएम उम्मीदवार कांग्रेस से ही होगा. कांग्रेस सिर्फ एनडीए की सरकार नहीं बनने देना चाहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×