ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में ‘जय श्री राम’ के बाद BJP ने दिया ‘जय महाकाली’ का नारा

कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी विधायकों के टूटने की कही बात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा. दोनों पार्टियों के बीच जुबानी हमलों के साथ-साथ कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. अब पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के लिए पार्टी के नारे बताए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में हमारे नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महाकाली’ होंगे.

टीएमसी पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सक्रियता को लेकर सवाल उठाती रही है. टीएमसी कई बार आरोप लगा चुकी है कि बीजेपी बाहरी लोगों की पार्टी है. अब ऐसे में ‘जय महाकाली’ का नारा देना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में बीजेपी के प्रचार को लेकर कहा कि यहां पार्टी तब तक प्रचार जारी रखेगी, जब तक ममता बनर्जी की टीएमसी पश्चिम बंगाल की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि यहां भगवा पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार बनने तक जोर-शोर से प्रचार जारी रहेगा.

'कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी ममता सरकार'

बीजेपी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन के बाद अब विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. लेकिन उससे पहले ही बीजेपी के कई नेता सरकार गिरने का दावा कर चुके हैं. अब कैलाश विजयवर्गीय ने भी कुछ ऐसा ही कहा है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विजयवर्गीय ने कहा, ममता सरकार विधानसभा चुनावों तक भी नहीं टिक पाएगी. क्योंकि उनकी पार्टी के कई विधायक नाराज हैं और पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं. टीएमसी के कई विधायक कभी भी एक साथ पार्टी छोड़ सकते हैं.

इससे पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने बीजेपी के दफ्तर पहुंचकर यहां ताले तुड़वाए थे और पेंट से टीएमसी का नाम लिख दिया था. ममता ने दावा किया था कि ये पहले टीएमसी का ही दफ्तर था, जिस पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×