Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. बता दें कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें
पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर
दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख: 30 अक्टूबर
पहले चरण के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर
दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख: 2 नवंबर अक्टूबर
मतदान की तारीख: 7 और 17 नवंबर
नतीजे: 3 दिसंबर
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटे हैं. यहां विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होन जा रहा है. पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 90 सीटों में से 68 पर जीत दर्ज की थी. पार्टी को 43.04% वोट मिले थे. वहीं बीजेपी को मात्र 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था. उसका वोट पर्सेंट 32.97% था. बीएसपी ने 2 सीटें जीतीं थी और पार्टी को 3.87% वोट मिले थे. वहीं JCCJ ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था. उसका वोट पर्सेंट 7.61% था.
दोबारा कांग्रेस सरकार की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, JCCJ जैसी पार्टियां भी ताल ठोक रही हैं.
एबीपी-सीवोटर के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार की वापसी की उम्मीद है. ओपिनियन पोल के मुताबिक इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान है.
पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीट जीतने वाली बीजेपी को इसबार 35-41 सीटें मिलने का अनुमान है.
अगर वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस का वोट शेयर 2.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. इसका वोट शेयर 43.1 फीसदी से बढ़कर 45.6 फीसदी होने का अनुमान है. दूसरी तरफ बीजेपी को 41.1 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जो पिछले विधानसभा चुनाव के 33 फीसदी से 8.1 प्रतिशत ज्यादा है.
'भूपेश बघेल राज्य में फिलहाल सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार'
एबीपी-सीवोटर छत्तीसगढ़ ओपिनियन पोल के मुताबिक, 48.8 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य में फिलहाल सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार हैं.
सर्वे में उनके पूर्ववर्ती बीजेपी के रमन सिंह 23.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. टी.एस. सिंहदेव को 13 फीसदी और बीजेपी के रमेश बैस को 1.2 फीसदी वोट मिले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)