लोकसभा चुनाव के प्रचार दौरान अब तक कुछ नेताओं के खिलाफ उनके भाषणों की वजह से चुनाव आयोग में शिकायतें दर्ज हो गई हैं. इसी बीच खबर आई है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट से वो शिकायत गायब हो गई, जो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ये शिकायत कोलकाता में रहने वाले महेंद्र सिंह ने की थी. ये शिकायत पीएम मोदी के उस भाषण को लेकर थी, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि सभी अपना वोट पुलवामा के शहीदों और बालाकोट एयरस्ट्राइक को समर्पित करें.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के लातूर में दिए पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग में की गई शिकायत वेबसाइट पर नहीं है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उस शिकायत के साथ मिसिंग दिखा रहा है.
शिकायत करने वाले महेंद्र सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट चेक की, तो उनको पता चला कि शिकायत की सुनवाई हो चुकी है और मामला सुलझाया जा चुका है. इस चुनावी सीजन में अब तक चुनाव आयोग में 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, वेबसाइट पर इस शिकायत के साथ ये लिखा हुआ आना चाहिए था, ''जानकारी आगे चुनाव आयोग हेडक्वार्टर में पहुंचाई जा चुकी है'', बजाय इसके कि ''मामला सुलझाया जा चुका है.''
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस मामले से संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया है और गुरुवार, 25 अप्रैल को दोपहर 1 बजे तक जवाब मांगा है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चुनाव आयोग के अधिकारी ने ये बात कही थी कि वेबसाइट पर जो शिकायत का स्टेटस दिख रहा था, उसमें कोई तकनीकी समस्या है.
बता दें कि पीएम मोदी के लातूर में दिए गए भाषण का वीडियो जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग में जमा कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)