मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन के दौरान मंत्री का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा अब कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हैं. साथ ही बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कंप्यूटर बाबा फिलहाल भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने कई बाबाओं के साथ मिलकर भोपाल में यज्ञ और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ दिग्विजय सिंह भी पूजा करते दिखे.
पांच साल में मंदिर नहीं बना पाई बीजेपी
कभी बीजेपी के गुणगान करने वाले कंप्यूटर बाबा ने भोपाल में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल में बीजेपी मंदिर नहीं बना पाई. अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं. उन्होंने इस मौके पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए मंदिर निर्माण में देरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार ने पूरे संत समाज को बेवकूफ बनाया. लेकिन अब जनता और साधु समाज वेबकूफ नहीं बनेगा. हमारा कहना है कि राम-राम अबकी बार बदलकर रख दो चौकीदार.'
कंप्यूटर बाबा पिछले कई दिनों से अपने सैकड़ों साथियों के साथ हठ योग पर बैठे हैं. वो कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत के लिए ये हठ योग कर रहे हैं. सभी बाबाओं ने दिग्विजय सिंह के लिए धुनी रमाकर भारी वोटों से जीत के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया
कंप्यूटर बाबा के साथ यहां कई अखाड़ों के बड़े साधु और बाबा भी आए हैं. जो अपने चारों ओर गोबर के उपलों की धुनी जलाकर साधना कर रहे हैं. सभी का दावा है कि इस हठ योग से कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी फायदा होगा और उनकी लाखों वोटों से जीत होगी. भोपाल में सैकड़ों बाबा बारी-बारी से इस हठ योग में हिस्सा ले रहे हैं.
ऐसे चर्चा में आए कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा तब चर्चा में आए थे, जब मध्य प्रदेश के तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मंत्री पद दे दिया था. हालांकि इसके बाद बीजेपी के साथ उनका रिश्ता बिगड़ता चला गया. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और शिवराज सिंह के खिलाफ जमकर प्रचार किया था. जिससे कहीं न कहीं कांग्रेस को फायदा मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)