कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जारी किया है. मेनिफेस्टो जारी होने के दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पी चिदंबरम ने इस मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि इसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, माइनॉरिटीज पर फोकस किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेनिफेस्टो में इंडस्ट्री, शिक्षा, हेल्थकेयर, नेशनल सिक्योरिटी, इंटरनल सिक्योरिटी और फॉरेन पॉलिसी के मुद्दों को भी शामिल किया गया है.
मेनिफेस्टो को लेकर राहुल गांधी की 10 बड़ी बातें
- हिंदुस्तान के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को कांग्रेस पार्टी हर साल 72000 रुपये देगी
- देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. 22 लाख सरकारी रोजगार खाली पड़े हैं. उनको कांग्रेस पार्टी मार्च 2020 तक भर देगी
- हमने एक बहुत इनोवेटिव आइडिया निकाला है. 3 साल के लिए हिंदुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए कोई परमिशन लेनी की जरूरत नहीं है
- हम मनरेगा में (100 दिन के बजाए) 150 दिन के रोजगार की गारंटी देना चाहते हैं
- एक सेपरेट किसान बजट होना चाहिए. हिंदुस्तान के किसान को पता होना चाहिए कि उसे कितना पैसा दिया जा रहा है
- नीरव मोदी जैसे लोग बैंक का पैसा लेकर भाग जाते हैं. जबकि हमारे किसानों को पैसा ना चुकाने पर जेल में डाल दिया जाता है. किसानों का लोन ना चुका पाना क्रिमिनल ऑफेंस ना होकर सिविल ऑफेंस हो
- शिक्षा में हमने फैसला किया है कि जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा इस सेक्टर में दिया जाए
- हम प्राइवेट इंश्योरेंस बेस्ड हेल्थकेयर पर भरोसा नहीं करते.
- हम सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे
- नेशनल और इंटरनल सिक्योरिटी पर हमारा जबरदस्त फोकस रहेगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, elections के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: Rahul Gandhi राहुल गांधी कांग्रेस
Published: