कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के 'संकल्प पत्र' (मेनिफेस्टो) को 'झांसा पत्र' बताया है. इस मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी से रोजगार, किसानों की आय और काला धन जैसे मुद्दों पर कई सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का सफरनामा जुमले से झांसों तक है, ऐसे में अब न्याय होकर रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
BJP मेनिफेस्टो पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की 10 बड़ी बातें
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को लेकर कहीं ये बातें
- 5 साल में 10 करोड़ रोजगार देने का वादा था, लेकिन बेरोजगारी दर 45 सालों में सबसे ज्यादा है.
- आज बीजेपी ने इन मुद्दों पर बात क्यों नहीं की- रोजगार, नोटबंदी, जीएसटी, काला धन
- देश की जनता अच्छी तरह से आपको पहचान चुकी है. आपके हथकंडे चलने वाले नहीं, अब न्याय ही होके रहेगा
- बीजेपी ने आज फिर किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है. कृषि विकास दर 2.9 फीसदी है, इस दर से किसानों की आय दोगुनी होने में 28 साल लगेंगे
- 80 लाख करोड़ रुपये का काला धन 100 दिन में वापस लाने का वादा किया था. उसका क्या हुआ?
- दलितों के आरक्षण पर हमला हुआ, सरकार के संसाधनों से उन्हें वंचित कर दिया गया. दलितों-आदिवासियों को न्याय दिलाने का वादा था, लेकिन आज देश में हर 12 मिनट में दलित पर अत्याचार होता है
- वादा था- 'बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने' का, पर वास्तव में यह बीजेपी से बेटी बचाओ बन गया. बीजेपी ने बेटियों पर हमला करने वालों को संरक्षण दिया. कठुआ, उन्नाव, मुजफ्फरपुर जैसे मामलों के बाद अब नारा है- बीजेपी से बेटी बचाओ
- आरटीआई ने बताया, 5 साल में स्मार्ट सिटी पर केवल 7 फीसदी खर्च हो पाया
- संसदीय समिति ने बताया, 68 फीसदी सेना के अधिकार विंटेज किस्म के हैं. मोदी सरकार ने 'वन रैंक वन पेंशन' को 'वन रैंक फाइव पेंशन' बना दिया.
- एक डॉलर को 40 रुपये के बराबर लाने का वादा था, अब यह 70 रुपये के करीब है
रणदीप सुरजेवाला ने गंगा की सफाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी का गंगा को स्वच्छ बनाने का वादा था, लेकिन मोदीजी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गंगा मां और दूषित हो गई.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, elections के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बीजेपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019
Published: