ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने जारी की 38 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट,कई बड़े नाम शामिल

इस लिस्ट में कर्नाटक, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखण्ड और यूपी के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2019 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ये कांग्रेस की तरफ से जारी की गई 8वीं लिस्ट है. इस लिस्ट में 6 राज्यों जिनमें कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखण्ड और यूपी की सीटों पर उतारे गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस लिस्ट की बड़ी बात ये है कि इसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं. भोपाल सीट से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नैनीताल-उद्धमसिंह नगर से उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत और नांदेड़ से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक च्वहाण.

3 पूर्व सीएम के अलावा जो बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं वो हैं कर्नाटक के गुलबर्गा से मल्लिकार्जुन खड़गे, चिक्कबल्लापुर से डॉ. एम वीरप्पा मोइली. मध्य प्रदेश के मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, उत्तराखण्ड के गढ़वाल से पूर्व सीएम के बी.सी. खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी को टिकट मिला है.

जारी की गई सूची में कर्नाटक में 18, मध्यप्रदेश में 9, महाराष्ट्र में 1, उत्तर प्रदेश में 3, उत्तराखंड की सभी पांचों और मणिपुर में 2 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. बता दें कि कांग्रेस इससे पहले यूपी और बाकी राज्यों के लिए 7 लिस्ट जारी कर के कुल 182 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

शुक्रवार को जारी की थी 7वीं लिस्ट

कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में कुल 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी.

इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की सीट बदल दी गई. राज बब्बर अब मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस की लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, त्रिपुरा की 2, महाराष्ट्र की 5, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 9 और पुडुचेरी की एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×