ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कांग्रेस की लिस्ट जारी, शीला को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से टिकट

दिल्ली कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कांग्रेस ने आखिरकार अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. साउथ दिल्ली सीट पर कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले खबरें आ रही थीं कि चांदनी चौक लोकसभा सीट से शीला दीक्षित चुनाव लड़ सकती हैं. पार्टी के कई नेता भी उन्हें चांदनी चौक से टिकट दिए जाने के पक्ष में थे. लेकिन अब जारी लिस्ट में शीला को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से उम्मीदवारी सौंपी गई है. शीला दीक्षित यहां से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को टक्कर देंगी

शीला बोलीं, निभाऊंगी जिम्मेदारी

शीला दीक्षित ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से टिकट मिलने पर कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है. उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा, लेकिन अगर पार्टी ने जिम्मेदारी दी है तो उसे पूरा करूंगी. राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं. मैं पहले भी यहां से लड़ चुकी हूं. यहां के लोगों से परिचित हूं और वो भी मुझसे परिचित हैं. हमने मेट्रो इसी इलाके से शुरू की थी.’

0

दिल्ली से ये होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की 6 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं. जिनमें चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है.

दिल्ली कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन पर नहीं बनी बात

दिल्ली में पिछले कई दिनों से गठबंधन को लेकर कोशिशें चल रही थीं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरें भी सामने आ रही थीं. यहां तक कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो चुका था. दोनों पार्टियों के ज्यादातर नेता गठबंधन के पक्ष में थे. लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन चाहती थी. जिसे लेकर कांग्रेस ने इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पार्टियों ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने जारी की थी लिस्ट

इससे पहले बीजेपी ने भी दिल्ली के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने मनोज तिवारी को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, डॉ. हर्षवर्धन को चांदनी चौक, प्रवेश वर्मा को वेस्ट दिल्ली और रमेश बिधूड़ी को साउथ दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×