ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज तिवारी को पुलिस से पहले हमलावर के बारे में कैसे पता चला? :AAP

मनोज तिवारी ने दो इंटरव्यू में एक ‘रिपोर्ट’ की बात कही

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (AAP) से कनेक्शन सामने आने के बाद, AAP ने एक ट्विटर पोस्ट में पूछा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को क्राइम ब्रांच के खुलासे से पहले ही कैसे पता चला कि इस बारे में कोई रिपोर्ट आनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने ट्विटर पर लिखा, 'मनोज तिवारी को सुबह 9 बजे, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आधिकारिक बयान से 11 घंटे पहले रिपोर्ट कैसे मिल गई?'

AAP ने मनोज तिवारी के उस इंटरव्यू को लेकर सवाल उठाए हैं, जो ABP न्यूज पर टेलीकास्ट हुआ था. इस इंटरव्यू में तिवारी कहते दिखाई दे रहे हैं, 'वो (शूटर) AAP जिला अध्यक्ष का बेटा है... ये रिपोर्ट आ गई है.' AAP ने इंटरव्यू की जो क्लिप पोस्ट की है, उसके मुताबिक ये 4 फरवरी को सुबह 9 बजे टेलीकास्ट हुआ था.

वहीं, न्यूज एजेंसी ANI ने 4 फरवरी की शाम 7:10 बजे ट्वीट कर बताया था कि क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वो AAP नेता संजय सिंह और आतिशी के साथ नजर आ रहा है.

0

ऐसा मालूम पड़ता है कि मनोज तिवारी को दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के बारे में 11 घंटे पहले नहीं, बल्कि एक दिन पहले ही पता चल गया था. न्यूज18 ने मनोज तिवारी के साथ इंटरव्यू की एक क्लिप 3 फरवरी को ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें मनोज तिवारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'जिस शख्स ने गोली चलाई वो AAP के जिला अध्यक्ष का बेटा है.'

यूजर्स ने उठाए दिल्ली पुलिस पर सवाल

AAP के आरोप के बाद, कई ट्विटर यूजर्स ने सवाल उठाए कि क्या दिल्ली पुलिस ने ये खुलासा करने से पहले चुनाव आयोग की अनुमति ली या नहीं. दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में आचार संहिता लागू हो रखी है.

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 1 फरवरी को कपिल गुर्जर नाम के शख्स ने शाहीन बाग में गोली चला दी थी. गोली चलाने वाले शख्स ने मीडिया के सामने कहा कि- इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×