ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में CCTV, शिक्षा जैसे मुद्दों पर केजरीवाल-शाह में छिड़ी जंग

केजरीवाल ने पूछा- दिल्ली वालों को बिकाऊ क्यों बोला?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. सीसीटीवी, सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में पढ़ाई बहुत खराब है, तो मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे दिल्ली के लोगों का अपमान बताया.

केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह जी रोज आते हैं और अपने चुनाव प्रचार में दिल्ली वालों का अपमान करके चले जाते हैं. पिछले पांच सालों में दिल्ली के लोगों ने कड़ी मेहनत से दिल्ली को संवारा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने अपने एक वीडियो संदेश में अमित शाह को दिल्ली के स्कूल घुमाने का भी ऑफिर दिया. उन्होंने कहा, "आप थोड़ा समय निकालिए, मैं खुद आपको दिल्ली के स्कूलों में लेकर चलता हूं. आपको बच्चों के पेरेंट्स और टीचरों से मिलवाता हूं. मुझे यकीन है आपको इनसे मिलकर बहुत अच्छा लगेगा. आपकी निगेटिविटी कम होगी."

इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे 96 फीसदी आए हैं. इसके लिए दिल्ली के 16 लाख बच्चों ने कड़ी मेहनत की. उनके माता-पिता ने रात-रातभर जागकर बच्चों के साथ मेहनत की. सरकारी स्कूलों के 65000 टीचरों ने बच्चों के साथ कड़ी मेहनत की है. भारत के इतिहास में कभी किसी राज्य के सरकारी स्कूलों के 96 फीसदी नतीजे नहीं आए.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

CCTV पर आरोप-प्रत्यारोप

अमित शाह ने चुनावी रैली में दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा न लगने की बात कही थी. इसपर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में दो लाख कैमरे लग चुके हैं. केजरीवाल ने कहा, "कुछ दिन पहले अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा. अगले दिन वहां के लोगों ने उनको उनके ही भाषण की सीसीटीवी फुटेज भेज दी. दिल्ली में अब तक दो लाख कैमरे लग चुके हैं. अगर दिल्ली वालों का मजाक उड़ाने की बजाए केंद्र सरकार राजधानी में कुछ कैमरे लगा देती, तो ज्यादा अच्छा होता."

केजरीवाल ने पूछा- दिल्ली वालों को बिकाऊ क्यों बोला?

केजरीवाल का कहना है कि अमित शाह ने अपने भाषण में दिल्ली वालों को बिकाऊ बोला. इसपर केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "आप दिल्ली वालों को बिकाऊ बोल रहे हैं. क्योंकि हमने दिल्ली वालों को फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री बस सेवा, फ्री स्कूल, फ्री अस्पताल मिल रहा है. इसलिए...?"

केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. अगर हमारी सरकार ने दिल्ली वालों को मंहगाई से राहत देने के लिए कुछ फ्री कर दिया, तो क्या दिल्ली वाले बिकाऊ हो गए? ये ठीक नहीं है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिलकर अपने बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल ठीक किए हैं. लेकिन अमित शाह रोज दिल्ली वालों की पांच साल की मेहनत का मजाक बनाकर चले जाते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×