ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की पत्नी को मिला गजब का बर्थडे गिफ्ट

आज का दिन केजरीवाल के लिए बेहद ही खास है. दरअसल आज उनकी पत्नी सुनिती केजरीवाल का जन्मदिन है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजें आने शुरु हो गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलती दिख रही है. आज का दिन केजरीवाल के लिए बेहद ही खास है. दरअसल आज उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का जन्मदिन है और अब अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जीत का तोहफा दिया है.

केजरीवाल के घर पर AAP के कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो चुके हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि केजरीवाल कुछ देर में आरटीओ स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने दी नसीहत

जीत को ध्यान में रखते हुए पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है कि जीत की खुशी में वो पटाखे न जलाएं.

आईटीओ पर स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन मंगाए गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही पार्टी बेहद विश्वास से भरी हुई थी.

दिल्ली में बीते कुछ सालों में बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण जनता लगातार परेशान रही. प्रदूषण कम करने को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर थी. केजरीवाल सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन जैसी योजनाएं लागू कीं.

ताजा रुझानों में AAP को बहुमत

इस बीच ताजा रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी का एक बार फिर विपक्ष में बैठना तय है. हालांकि पार्टी ने इन चुनावों में अपने प्रदर्शन को सुधारा है और करीब 15 से 20 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर शून्य पर सिमटती दिख रही है.

बता दें AAP ने दिल्ली में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने जेडी-यू के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन में थी. सभी एग्जिट पोल ने दिखाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप वापस सत्ता में होगी. जबकि कुछ एग्जिट पोल ने बताया कि बीजेपी के लिए जमीन हासिल करने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×