दिल्ली विधानसभा के लिए जनता ने अपने 70 विधायकों का चयन कर लिया है. इन 70 में से एक तिहाई यानी कि 23 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक नहीं की है. इनमें से भी 7 विधायक ऐसे हैं, जो हाईस्कूल तक ही पढ़े हैं. यहीं नहीं दो विधायक तो सिर्फ आठवीं पास हैं. ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) रिपोर्ट से मिली है.
एडीआर के मुताबिक, 70 में से 42 विधायकों ने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. इसके अलावा दो विधायकों ने डिप्लोमा किया है.
70 विधायकों की एजुकेशन रिपोर्ट
- 8th पास- 2 विधायक
- 10th पास- 7 विधायक
- 12th पास- 14 विधायक
- ग्रेजुएट- 15 विधायक
- ग्रेजुएट प्रोफेशनल- 9 विधायक
- पोस्ट ग्रेजुएट- 18 विधायक
- डिप्लोमा- 5 विधायक
एडीआर ने यह भी बताया है कि 70 विधायकों में से 39 विधायकों (56 फीसदी) ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच बताई है. जबकि 31 विधायकों (44 फीसदी) ने अपनी उम्र 51 से 80 साल के बीच घोषित की है. इस बार जनता ने 8 महिलाओं को विधायक चुना है, जबकि पिछले चुनाव में सिर्फ 6 महिलाएं ही विधायक चुनी गईं थी.
672 उम्मीदवारों में 50% ग्रेजुएट नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया था. इनमें से कुल 298 (44 फीसदी) लोगों ने ही ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. जबकि 16 ऐसे थे, जो अनपढ़ है.
एडीआर के मुताबिक, 340 (51 फीसदी) उम्मीदवारों ने क्लास 5 से 12 तक पढ़ाई की. जबकि 12 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा और 11 के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)