ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के एक तिहाई विधायकों ने नहीं की ग्रेजुएशन तक पढ़ाई

70 में से 42 विधायकों ने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा के लिए जनता ने अपने 70 विधायकों का चयन कर लिया है. इन 70 में से एक तिहाई यानी कि 23 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक नहीं की है. इनमें से भी 7 विधायक ऐसे हैं, जो हाईस्कूल तक ही पढ़े हैं. यहीं नहीं दो विधायक तो सिर्फ आठवीं पास हैं. ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) रिपोर्ट से मिली है.

एडीआर के मुताबिक, 70 में से 42 विधायकों ने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. इसके अलावा दो विधायकों ने डिप्लोमा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

70 विधायकों की एजुकेशन रिपोर्ट

  • 8th पास- 2 विधायक
  • 10th पास- 7 विधायक
  • 12th पास- 14 विधायक
  • ग्रेजुएट- 15 विधायक
  • ग्रेजुएट प्रोफेशनल- 9 विधायक
  • पोस्ट ग्रेजुएट- 18 विधायक
  • डिप्लोमा- 5 विधायक

एडीआर ने यह भी बताया है कि 70 विधायकों में से 39 विधायकों (56 फीसदी) ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच बताई है. जबकि 31 विधायकों (44 फीसदी) ने अपनी उम्र 51 से 80 साल के बीच घोषित की है. इस बार जनता ने 8 महिलाओं को विधायक चुना है, जबकि पिछले चुनाव में सिर्फ 6 महिलाएं ही विधायक चुनी गईं थी.

672 उम्मीदवारों में 50% ग्रेजुएट नहीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया था. इनमें से कुल 298 (44 फीसदी) लोगों ने ही ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. जबकि 16 ऐसे थे, जो अनपढ़ है.

एडीआर के मुताबिक, 340 (51 फीसदी) उम्मीदवारों ने क्लास 5 से 12 तक पढ़ाई की. जबकि 12 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा और 11 के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×