दिल्ली विधानसभा में चुनकर आए आधे से ज्यादा विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 70 विधानसभा वाली दिल्ली में 43 विधायकों (61 फीसदी) पर आपराधिक केस चल रहे हैं, इनमें से 37 विधायकों (53 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि 2015 विधानसभा में सिर्फ 24 विधायकों के खिलाफ ही केस दर्ज थे.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के 62 में से 38 और बीजेपी के 8 में से 5 विधायकों पर आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें से AAP के 33 और बीजेपी के 4 विधायकों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 9 विधायक दोषी करार दिए जा चुके हैं. 1 विधायक पर आईपीसी की धारा- 307 (हत्या की कोशिश) के खिलाफ मामला दर्ज है. 13 विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित केस चल रहे हैं. इन 13 में से 1 विधायक पर आईपीसी की धारा-376 के तहत बलात्कार का भी आरोप है.
CM केजरीवाल पर सबसे ज्यादा मुकदमे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. केजरीवाल पर कुल 13 केस चल रहे हैं, जिनमें से 3 मामले गंभीर है. दूसरे नंबर पर AAP के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान हैं. इनपर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा मटिआला विधानसभा सीट से AAP के विधायक गुलाब सिंह पर 11 अपराध के मामले दर्ज हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल और सोमनाथ भारती के खिलाफ 6-6 केस चल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)