ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव नतीजे: BJP की तीन मौजूदा सीटों पर किसकी हुई जीत?

दिल्ली में बीजेपी ने 2015 में जीती थीं 3 विधानसभा सीटें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के अंतिम रुझान जारी हैं. ये साफ हो चुका है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार होगी. लेकिन चुनाव शुरू होने से अंत तक जीत का दावा करने वाली बीजेपी महज 7 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. पिछली बार बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं. अब अगर इन तीन सीटों की बात करें तो बीजेपी इनमें से एक सीट गंवाती दिख रही है. वहीं बाकी दो मौजूदा सीटों पर लीड बरकरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्तफाबाद सीट पर हार

दिल्ली के मुस्तफाबाद से बीजेपी के मौजूदा विधायक जगदीश प्रधान को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. वो करीब 20 हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की है.

विश्वास नगर सीट पर जीत

हालांकि विश्वास नगर विधानसभा सीट बीजेपी एक बार फिर बचाने में कामयाब हुई है. यहां से बीजेपी के सिटिंग विधायक ओम प्रकाश शर्मा करीब 16 हजार वोटों से जीते हैं. शर्मा ने आम आदमी पार्टी के दीपक सिंगला को हराया है.

रोहिणी सीट पर आगे

अब बात करते हैं तीसरी सीट की जिस पर बीजेपी ने पिछली बार जीत हासिल की थी. ये है दिल्ली की रोहिणी सीट, जहां से बीजेपी के सिटिंग विधायक विजेंद्र कुमार एक बार फिर जीत की ओर हैं. विजेंद्र करीब 12 हजार वोटों से आगे हैं. वहीं इस सीट से आम आदमी पार्टी के राजेश नामा बंसीवाला को हार मिलती दिख रही है.

बता दें कि भले ही बीजेपी उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं जीत पाई हो, लेकिन पिछली बार के मुकाबले बीजेपी इस बार थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. बीजेपी को इस बार 4 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस एक बार फिर शून्य के आंकड़े पर टिकी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×