केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. AAP सांसद संजय सिंह ने जावडेकर को जवाब देते हुए कहा है कि अगर केजरीवाल आतंकवादी हैं, तो बीजेपी उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए. प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली चुनाव के सिलसिले में हुई बीजेपी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल को आतंकवादी कहा था.
‘ये देश की राजधानी में हो रहा है, जहां केंद्र सरकार है, जहां चुनाव आयोग मौजूद है. एक केंद्रीय मंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है? अगर अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं, तो मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वो उन्हें गिरफ्तार करें.’संजय सिंह, सांसद, AAP
आम आदमी पार्टी के समर्थक और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने भी जावडेकर पर हमला बोलते हुए कहा, 'मुझे इस शख्स के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में संदेह है. और मैं यहां मजाक नहीं कर रहा हूं. ये जो भी बयान दे रहे हैं, वो मदद की गुहार लग रहा है.'
लोगों ने की प्रकाश जावडेकर के बयान की आलोचना
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को भी एक केंद्रीय मंत्री का एक राज्य के मुख्यमंत्री के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगा. वहीं, कुछ ने उन्हें याद दिलाया कि उनकी खुद की पार्टी में एक आतंकी हमरे की आरोपी है.
एक यूजर ने लिखा, ‘प्रकाश जावडेकर अरविंद केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ कह रहे हैं. कोई उन्हें याद दिलाए कि उनकी पार्टी में आतंकी घटना की आरोपी सांसद है. और वो अनंत हेगड़े के बारे में क्या सोचते हैं. ’ अनंत हेगड़े ने देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी की लड़ाई को 'ड्रामा' बताया था.
एक यूजर ने जावडेकर को चिन्मयानंद याद दिलाया. रेप मामले में चिन्मयानंद को जमानत मिल गई है.
3 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावडेकर ने कहा था, ‘दिल्ली की जनता जो उनके पक्ष में खड़ी थी, वो भी मुकर गई है, इसलिए केजरीवाल मायूस चेहरा करके पूछ रहे हैं क्या मैं आतंकवादी हूं? हां आप आतंकवादी हो, इसके कई सबूत है आपने खुद कहा था हां मैं अराजकवादी हूं, अराजकवादी और आतंकवादी में ज्यादा फर्क नहीं होता.’
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों के नजदीक आते-आते नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)